21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: ट्रेनों से नहीं टकराये मवेशी, किया जागरूक

मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक यतीश कुमार के मार्गदर्शन में ट्रेनों के संचालन की सुरक्षा एवं समयपालन को सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं

प्रतिनिधि, कहलगांव

मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक यतीश कुमार के मार्गदर्शन में ट्रेनों के संचालन की सुरक्षा एवं समयपालन को सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इन्हीं प्रयासों के तहत रविवार को जन-जागरूकता अभियान चलाया गया. कहलगांव से लैलख ममलखा स्टेशन तक के रेलवे लाइन से सटे मवेशी टकराव संभावित क्षेत्रों में कार्यक्रम चलाते हुए मवेशीपालकों को जागरूक किया.

पटरियों के पास आवारा मवेशियों की उपस्थिति से कितनी बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं. उन्हें सुरक्षित एवं उत्तरदायी पशुपालन के लिए प्रोत्साहित किया गया. अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों के स्थानीय निवासियों से संवाद करते हुए बताया कि इस प्रकार की गतिविधियां न केवल मानव एवं पशु जीवन के लिए घातक है. बल्कि रेल संचालन में भी गंभीर बाधा उत्पन्न करती हैं. अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि ये कृत्य रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दंडनीय भी है.उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2024–25 में अब तक मालदा मंडल में मवेशी टकराव की 245 घटनाएं दर्ज की गयी हैं. जिनमें से 25 मामले साहिबगंज–भागलपुर सेक्शन में सामने आये हैं. उक्त जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel