गोपालपुर .
इस्माइलपुर थाना के फुलकिया में पशुपालक गंगा नदी के बाढ़ के पानी में लापता हो गया. लापता पशुपालक गोपालपुर थाना के गोसायगांव निवासी तेजनारायण यादव (75) है. बताया गया तेजनारायण यादव का फुलकिया में बासा है. वहीं पर रह कर खेती करते हैं. भैंस पालते थे. भैंस चराने के दौरान पैर फिसलने से तेजनारायण यादव बाढ़ के पानी में डूब गया. वह नदी में लापता हो गये. स्थानीय गोताखोड़ पशुपालक को खोज रहे हैं. घटना की जानकारी परिजनों ने इस्माइलपुर थाना की पुलिस को दी. शनिवार को एसडीआरएफ की टीम शव को खोजने आएगी. इस्माईलपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि घटना को लेकर परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है. जांच पड़ताल जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है