नाथनगर के ललमटिया थाना क्षेत्र के सीटीएस रोड स्थित साक्षी स्टील दुकान में लगातार चोरी हो रही थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले का खुलासा हो गया है. दुकान मालिक शशि भूषण यादव ने मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया. चोर ने पहले भी साथियों के साथ मिल कर दुकान से कई बार चोरी की थी. चोरी का सामान एक कबाड़ी को बेचा गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. दुकान मालिक ने जब अपने स्टाफ को स्टील का एक सामान लाने को कहा, तो सामान दुकान में उपलब्ध नहीं था. संदेह होने पर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें 15 जून को दो चोर दुकान से सामान चोरी करते दिखे. फुटेज में एक चोर बाहर खड़ा था जबकि एक अंदर घुसकर सामान चुरा रहा था. मंगलवार को वही चोर फिर से चोरी के इरादे से दुकान के आसपास पहुंचा. दुकानदार ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. पूछताछ में आरोपित ने पहले हुई चोरी की बात कबूल की और बताया कि चोरी का सामान उसने अपने एक सहयोगियों के साथ मिलकर पास के एक कबाड़ी को बेच दिया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कबाड़ी दुकान मालिक को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है. फिलहाल पकड़े गये आरोपित से पूछताछ की जा रही है. अन्य एक सहयोगियों की तलाश जारी है. थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि पकड़े गये आरोपित से पूछताछ चल रही है. जल्द ही अन्य आरोपित की गिरफ्तारी भी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है