23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. टीएमबीयू का एलुमनाई सेल कार्यालय आठ साल से बंद, सेल का भी नहीं हुआ गठनफोटो – मनोज जी- कार्यालय परिसर पशु के लिए बना चारागाह- विवि स्वास्थ्य केंद्र भवन के दो कमरा में खोला गया था कार्यालय- एनएसएस व एलुमनाई सेल कार्यालय ने विवि को नैक मूल्यांकन में अधिक प्वाइंट दिलाया थावरीय संवाददाता, भागलपुरटीएमबीयू के नैक मूल्यांकन में सबसे अधिक प्वाइंट एनएसएस व एलुमनाई सेल कार्यालय ने दिलाया था. नैक मूल्यांकन को लेकर विवि में कई सेल का गठन किया गया था. टीम जाते ही एक-एक कर सारे सेल बंद हो चुके हैं. हालांकि, विवि प्रशासन दावा करता रहा है कि एलुमनाई सेल का गठन किया जा रहा है, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है.विवि के स्वास्थ्य केंद्र भवन के दो कमरा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कार्यालय व एलुमनाई सेल का कार्यालय बनाया गया था. विवि का मूल्यांकन होने के बाद आठ साल से दोनों कार्यालय बंद पड़ा है. भवन का प्लास्टर गिरने लगा है. पशु के लिए चारागाह बना है. कार्यालय के सामने जंगल-झाड़ी उग आये हैं. साफ-सफाई करने वाला कोई नहीं है. कार्यालय में रखे फर्नीचर व कोई भी रिकार्ड तक नहीं मिलेंगे. हालांकि, विवि के एक अधिकारी ने बताया कि एनएसएस कार्यालय बंद नहीं हुआ है. विवि प्रशासनिक भवन में कार्यालय चल रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर वहां से कार्यालय हटा कर विवि में रखा गया है. विवि से एनएसएस संचालित किया जा रहा है.नैक टीम ने दोनों कार्यालय में एक घंटे से ज्यादा समय बिताया थानैक मूल्यांकन के लिए आयी टीम के चेयरमैन समेत अन्य तीन अधिकारियों ने एनएसएस व एलुमनाई कार्यालय में एक घंटे से भी ज्यादा समय दिया था. यहां की एक-एक चीजों को देखा था. एनएसएस के कार्यकर्ता व एलुमनाई से बात कर टीम काफी खुश हुई थी. दोनों चीजों को और बेहतर करने का निर्देश भी दिया था. मौके पर दोनों सेल के पदाधिकारी ने नैक टीम के समक्ष सेल द्वारा किये कार्यों की जमकर तारीफ की थी, लेकिन आज दोनों कार्यालय में ताला लटक रहा है.पूर्ववर्ती छात्र भटक रहे -विवि के एलुमनाई सेल का कार्यालय देख यहां के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं में खुशी थी. पूछताछ करने के लिए कार्यालय आ जाते थे. कार्यालय को लेकर उन पूर्ववर्ती विद्यार्थियों के बीच उत्सुकता भी थी, लेकिन आज वे छात्र कुछ जानने व पूछताछ करने के लिए भटक रहे हैं. कई एलुमनाई ने बताया कि कार्यालय के बाहर पूछताछ के लिए कोई नंबर भी विवि द्वारा नहीं लगाया गया है. कमरा के सामने बोर्ड तक लगा है. नैक मूल्यांकन के दौरान एलुमनाई सेल व एनएसएस कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं की उपस्थिति दर्ज करा दी गयी थी.कोट एलुमनाई सेल का कार्यालय को देखा जायेगा. इस बारे में कुलपति से दिशा-निर्देश लेकर आगे की प्रक्रिया की जायेगी. साथ ही एलुमनाई सेल का भी गठन होगा.प्रो रामाशीष पूर्वे, रजिस्ट्रार, टीएमबीयू

टीएमबीयू के नैक मूल्यांकन में सबसे अधिक प्वाइंट एनएसएस व एलुमनाई सेल कार्यालय ने दिलाया था

भागलपुर

टीएमबीयू के नैक मूल्यांकन में सबसे अधिक प्वाइंट एनएसएस व एलुमनाई सेल कार्यालय ने दिलाया था. नैक मूल्यांकन को लेकर विवि में कई सेल का गठन किया गया था. टीम जाते ही एक-एक कर सारे सेल बंद हो चुके हैं. हालांकि, विवि प्रशासन दावा करता रहा है कि एलुमनाई सेल का गठन किया जा रहा है, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है.

विवि के स्वास्थ्य केंद्र भवन के दो कमरा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कार्यालय व एलुमनाई सेल का कार्यालय बनाया गया था. विवि का मूल्यांकन होने के बाद आठ साल से दोनों कार्यालय बंद पड़ा है. भवन का प्लास्टर गिरने लगा है. पशु के लिए चारागाह बना है. कार्यालय के सामने जंगल-झाड़ी उग आये हैं. साफ-सफाई करने वाला कोई नहीं है. कार्यालय में रखे फर्नीचर व कोई भी रिकार्ड तक नहीं मिलेंगे. हालांकि, विवि के एक अधिकारी ने बताया कि एनएसएस कार्यालय बंद नहीं हुआ है. विवि प्रशासनिक भवन में कार्यालय चल रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर वहां से कार्यालय हटा कर विवि में रखा गया है. विवि से एनएसएस संचालित किया जा रहा है.

नैक टीम ने दोनों कार्यालय में एक घंटे से ज्यादा समय बिताया था

नैक मूल्यांकन के लिए आयी टीम के चेयरमैन समेत अन्य तीन अधिकारियों ने एनएसएस व एलुमनाई कार्यालय में एक घंटे से भी ज्यादा समय दिया था. यहां की एक-एक चीजों को देखा था. एनएसएस के कार्यकर्ता व एलुमनाई से बात कर टीम काफी खुश हुई थी. दोनों चीजों को और बेहतर करने का निर्देश भी दिया था. मौके पर दोनों सेल के पदाधिकारी ने नैक टीम के समक्ष सेल द्वारा किये कार्यों की जमकर तारीफ की थी, लेकिन आज दोनों कार्यालय में ताला लटक रहा है.

पूर्ववर्ती छात्र भटक रहे –

विवि के एलुमनाई सेल का कार्यालय देख यहां के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं में खुशी थी. पूछताछ करने के लिए कार्यालय आ जाते थे. कार्यालय को लेकर उन पूर्ववर्ती विद्यार्थियों के बीच उत्सुकता भी थी, लेकिन आज वे छात्र कुछ जानने व पूछताछ करने के लिए भटक रहे हैं. कई एलुमनाई ने बताया कि कार्यालय के बाहर पूछताछ के लिए कोई नंबर भी विवि द्वारा नहीं लगाया गया है. कमरा के सामने बोर्ड तक लगा है. नैक मूल्यांकन के दौरान एलुमनाई सेल व एनएसएस कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं की उपस्थिति दर्ज करा दी गयी थी.

कोट —

एलुमनाई सेल का कार्यालय को देखा जायेगा. इस बारे में कुलपति से दिशा-निर्देश लेकर आगे की प्रक्रिया की जायेगी. साथ ही एलुमनाई सेल का भी गठन होगा.

प्रो रामाशीष पूर्वे, रजिस्ट्रार, टीएमबीयू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel