-शताब्दी समारोह का मुख्य आयोजन आनंदगढ़-जवारीपुर स्थित एक विवाह भवन में कल, आज प्रभातफेरी व झंडोत्तोलन
वरीय संवाददाता, भाागलपुर
राढ़ी बांधव समिति की ओर से रविवार को शताब्दी समारोह भव्य तरीके से मनाया जायेगा. इसमें देश विदेश से अतिथि पहुंचेंगे. उक्त जानकारी शुक्रवार को समिति के पदाधिकारियों ने राढ़ी बांधव आश्रम, सुरखीकल में पत्रकारों को दी. समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार घोष ने बताया कि 1925 में सन्हौला प्रखंड के महियामा गांव निवासी मणीद्र चंद्र घोष ने संस्था की नींव कायस्थ समाज के गण्यमान्य लोगों के साथ मिलकर रखी थी. अब समिति की शाखा बिहार, झारखंड, बंगाल, महाराष्ट्र समेत देश के लगभग कई राज्यों में कार्य कर रही है. अब तक समिति ने 32 महाअधिवेशन आयोजित किया है. सौ साल पूरा होने पर संस्था 13 अप्रैल को अपनी स्थापना का सौवां वर्षगांठ मनाने जा रही है. मुख्य आयोजन जवारीपुर -आनंदगढ़ स्थित एक विवाह भवन में होगा. इसमें तीन हजार से अधिक समाज के लोग शामिल होंगे. बाहर के अतिथियों का आना शुरू हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है