26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. जगदीशपुर में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय

भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड में केंद्रीय विद्यालय खुलेगा.

ललित किशोर मिश्र भागलपुर : भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड में केंद्रीय विद्यालय खुलेगा. इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है. यह निर्णय दो जुलाई को शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के बाद लिया गया है. विद्यालय के भवन निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर उसे शिक्षा विभाग को भू-हस्तांतरण के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने को लेकर अपर समाहर्ता ने जगदीशपुर के अंचल अधिकारी को पत्र लिखा है. इस पत्र की कापी भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर व समाहर्ता भागलपुर को भेजा गया है. पांच एकड़ भूमि की जरूरत विद्यालय निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन की जरूरत है. विद्यालय के लिए जमीन किस जगह पर हो, लोकेशन कैसा है और मुख्य मार्ग से कितनी दूरी पर है. पत्र में कहा है कि पांच एकड़ भूमि चिह्नित कर भू-हस्तांतरण प्रस्ताव भूमि सुधार उप समाहर्ता व अनुमंडल पदाधिकारी सदर भागलपुर के माध्यम से जिला राजस्व शाखा भागलपुर को पत्र प्राप्ति के तीन दिनों में उपलब्ध करायें. आसपास के क्षेत्र के लोगों को होगा फायदा केंद्रीय विद्यालय खुलने से सबसे ज्यादा लाभ जगदीशपुर व आसपास के क्षेत्रों के लोगों को होगा. इस विद्यालय की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह देश का सबसे प्रतिष्ठित विद्यालय माना जाता है. स्कूल की यह खासियत यह है कि इस विद्यालय में बेहतरीन शिक्षक, खेल की सुविधाएं व डिजिटल शिक्षण की व्यवस्था होती है. यह विद्यालय सीबीएसई से संबंद्ध है. यह विद्यालय सभी वर्गों के लिए खुला है यह विद्यालय सभी वर्गों के लिए खुला है. इस विद्यालय में नामांकन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं. केंद्रीय विद्यालय भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय सरकारी विद्यालयाें की एक प्रणाली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel