28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.केंद्रीय टीम ने कहा, लगता है हमारे आने से पहले शौचालय में रखा गया है मग-बाल्टी और साबुन

केंद्र की टीम भागलपुर में कर रही है स्वच्छता सर्वेक्षण

वरीय संवाददाता, भागलपुर केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण टीम ने दूसरे दिन मंगलवार को 40, 41 व 42 समेत अन्य वार्डों का निरीक्षण किया. सामुदायिक और पब्लिक शौचालय में बाल्टी, मग, ऐनक, साबुन सहित स्वच्छता संदेश देखकर कहा कि लगता है कि हमारे आने से पहले यह व्यवस्था की गयी होगी. वहीं, नयी व्यवस्था को देख स्थानीय लोग भी अचंभित नजर आये. हालांकि, इस पर किसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं रही. टीम ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य की व्यवस्था को देखा. इधर, निगम का दावा रहा है कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य कराया जा रहा है. जिसके तहत प्रत्येक वार्डों से हाउसहोल्ड द्वारा कूड़ा का संग्रहण हो रहा है. आवासीय परिसर की साफ-सफाई करायी जा रही है. व्यवसायिक वार्डों की भी सफाई कार्य प्रगति पर है. वार्डों में सामुदायिक व पब्लिक शौचालय का जीओ टैग फोटोग्राफी भी हो रही है. स्वच्छता संदेश भी निगम की ओर से दिया जा रहा है. इस संबंध में सिटी मैनेजर विनय कुमार यादव से बात करने की कोशिश की गयी लेकिन, बात नहीं हो सकी.

नहीं मिल रहा फीडबैक देने वाला

इस बार निगम के अधिकारियों के पक्ष में सकारात्मक फीडबैक देने वाला शायद ही मिल रहा है. मंगलवार को 16 व्यक्तियों से फीडबैक लिया गया, लेकिन, इसमें आधे लोगों ने निगम अधिकारियों के साथ रहने की वजह से मिलाजुला जवाब दिया. मगर, सकारात्मक जवाब देने वालों की संख्या आधे से भी कम रही.

सर्वेक्षण कार्यों में अनुमान से आयी ज्यादा तेजी, 17 वार्ड पूर्ण

स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यों में अनुमान से भी ज्यादा तेजी आ गयी है. यही वजह है कि एक दिन पूर्व सोमवार को तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम आयी है और मंगलवार शाम तक में 17 वार्ड पूर्ण कर लिया गया है. इस बीच 17 वार्डों में टीम ने नगर निगम की खाली पड़े भू-भाग, नालों की सफाई, कचरा प्रबंधन, उठाव, जलनिकासी आदि को देख लिया है. यही नहीं, गली-मोहल्लों और वार्डों की जाम नालियों व मुख्य नालों की उड़ाही की भी व्यवस्था को जान लिया है.

इन वार्डों में सर्वेक्षण कार्य पूर्ण होने का दावा

वार्ड नंबर : 1 से 12, 42 से 44, 46 व 47

कोट

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए आयी टीम ने सड़क, पार्क, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थानों की सफाई का आकलन किया. टीम ने अपशिष्ट संग्रहण, परिवहन और निपटान प्रक्रियाओं का निरीक्षण किया. सार्वजनिक शौचालयों की उपलब्धता और स्वच्छता का मूल्यांकन किया गया. नागरिकों से स्वच्छता और स्वच्छता सेवाओं के बारे में उनकी प्रतिक्रिया भी एकत्र की. शहर में स्वच्छता और स्वच्छता के स्तर पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए नगर निगम द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की है.

डाॅ बसुंधरा लाल, मेयर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel