25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सीईटी बीएड की प्रवेश परीक्षा आज, दस बजे के बाद नहीं मिलेंगे प्रवेश

नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के तत्वावधान में दो वर्षीय बीएड कोर्स में नामांकन लिए सीईटी बीएड 2025 की परीक्षा बुधवार को आयोजित की जायेगी

भागलपुर

नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के तत्वावधान में दो वर्षीय बीएड कोर्स में नामांकन लिए सीईटी बीएड 2025 की परीक्षा बुधवार को आयोजित की जायेगी. सुबह 8.30 से 10 बजे तक प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी. जिला के 15 परीक्षा केंद्र पर 8578 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सभी केंद्रों पर जैमर, सीसीटीवी कैमरा व वीडियोग्राफी से रखी नजर रखी जायेगी.

बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर टीएमबीयू से बनाये गये नोडल पदाधिकारी सह रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर पुख्ता व्यवस्था की गयी है. दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. इसके अलावा राजभवन व नोडल दरभंगा विवि के मुख्य पर्यवेक्षक भी परीक्षा पर नजर रखेंगे. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी 15 केंद्रों पर परीक्षा को लेकर पर्यवेक्षकों के साथ अलग-अलग उड़नदस्ता की टीम बनायी गयी है.

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

टीएनबी लॉ कॉलेज, एसएम कॉलेज, एसएम इंटर गर्ल्स स्कूल मिरजानहाट, इंटर स्तरीय गर्ल्स हाईस्कूल असानंदपुर, शारदा झुनझुनवाला महिला कॉलेज, महादेव सिंह कॉलेज, सेंट पॉल स्कूल चंपानगर, रेनबो इंटरनेशनल स्कूल, सरयू देवी मिश्री लाल महिला एसएस स्कूल, आरबीएस विद्या विहार, वोल्बीन चाइल्ड स्कूल कबीरपुर, एसएस गर्ल्स हाईस्कूल नाथनगर, सुखराज राय हाईस्कूल नाथनगर, टीएनबी कॉलेज, बीएन कॉलेज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel