वरीय संवाददाता, भागलपुर
राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट दक्षिण बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने भागलपुर जिलाध्यक्ष चंदन कर्ण को मनोनीत किया है. नव मनोनीत जिलाध्यक्ष चंदन कर्ण ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण मुरारी एवं प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उसे मैं पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करूंगा.इंदु भूषण झा, मनीष दास, नीतू सिंह चौबे, रेखा साह, राहुल सिंह तोमर, चंदन पांडेय, प्रतीक आनंद, आनंद शुक्ला गुड्डू, कंचन झा, राजकुमार सिन्हा, पिंकी बागोरिया, सरिता शर्मा ने आदि ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है