जोगसर थाना क्षेत्र के राधा रानी सिन्हा रोड स्थित एसबीआइ पीवी शाखा के बाहर तीन साल पहले हुई पांच लाख की लूट मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दिया है. जोगसर थाना में न्यू हाउसिंग कॉलोनी निवासी चंद्रदेव नारायण सिंह के लिखित आवेदन पर दर्ज कांड के अनुसंधान के क्रम में कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच और मानवीय सूत्रों से सूचनाओं का संकलन किया गया. इसमें कटिहार जिला के कोढ़ा गैंग के संलिप्त होने की बात सामने आयी. मामले में कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र जुराबगंज नयाटोला निवासी राजू सिंह उर्फ राजू यादव, कटिहार रौतारा नयाटोला निवासी आनंद यादव और राजू यादव की पहचान की गयी. पुलिस ने अभियुक्तों की तलाश में कई बार छापेमारी की. पर गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इसके बाद पुलिस ने मामले में तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध इश्तेहार लिया. इस पर आरोपितों द्वारा सरेडर नहीं किये जाने पर पुलिस ने कोर्ट से कुर्की का आदेश प्राप्त तक तीन माह पूर्व ही तीनों के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. कुर्की के तीन माह बीतने के बाद अब पुलिस ने कांड के तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दिया है. बता दें कि घटना के वक्त जोगसर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष एसआइ अजय कुमार अजनवी को केस का अनुसंधानकर्ता बनाया गया था. उनके स्थानांतरण के बाद जोगसर थाना के वर्तमान थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कृष्ण नंदन कुमार सिंह केस के इंवेस्टिगेशन ऑफिसर हैं. उन्होंने मामले में चार्जशीट समर्पित की है.
क्या था मामला :
बरारी थाना क्षेत्र के न्यू हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले चंद्रदेव नारायण सिंह 23 फरवरी 2022 को अपनी कार से पत्नी और नतनी के साथ राधा रानी सिन्हा रोड स्थित एसबीआइ बैंक गये थे. उस वक्त उनके कार में उनका ड्राइवर विनय कुमार भी सवार था. उन्होंने अपने और पत्नी के खाते से कुल पांच लाख रुपये की निकासी की. और अपने पास मौजूद बैग में पैसों को रख लिया था. उक्त बैग में उनकी लॉकर की चाबी, बैंक के चेकबुक और पासबुक सहित कई अन्य दस्तावेज भी मौजूद थे. जैसे ही बैंक से निकल वह अपनी पत्नी और नतनी के साथ कार पर सवार होने लगे तभी एक युवक उनके पास आया और उसने बल का प्रयोग कर उनके हाथों से पैसों का भरा बैग छीन लिया. कुछ दूर भागकर एक युवक जो बाइक पर सवार था उसके साथ बाइक पर बैठ कर वहां से फरार हो गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है