21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bgagalpur news. गलत जाति प्रमाणपत्र निर्गत करने के मामले में कहलगांव के पूर्व सीओ के विरुद्ध आरोप पत्र गठित

गलत जाति प्रमाणपत्र जारी करने के आरोप में कहलगांव के तत्कालीन अंचल अधिकारी रामावतार यादव के खिलाफ डीएम के निर्देश पर आरोपपत्र का गठन किया गया है. इस मामले की अब जांच शुरू होगी.

गलत जाति प्रमाणपत्र जारी करने के आरोप में कहलगांव के तत्कालीन अंचल अधिकारी रामावतार यादव के खिलाफ डीएम के निर्देश पर आरोपपत्र का गठन किया गया है. इस मामले की अब जांच शुरू होगी. राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने इस मामले में पत्र भेजा था. यह पाया गया है कि पूर्व सीओ द्वारा कहलगांव के नंदलालपुर की प्रतिमा कुमारी के जिस केवाला के आधार पर जाति प्रमाणपत्र निर्गत किया गया, उसमें प्रतिमा कुमारी के पिता द्वारा स्वयं अपना पता साहेबगंज (झारखंड) अंकित किया गया. इससे यह माना गया है कि पूर्व सीओ ने जानबूझ कर प्रतिमा कुमारी का गलत जाति प्रमाणपत्र निर्गत किया गया, ताकि जाति प्रमाणपत्र का निर्वाचन कार्य में अनुचित लाभ प्राप्त कर सके. इस मामले की जांच जिला पंचायत राज पदाधिकारी से करायी गयी. जांच रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि प्रतिमा देवी को प्रखंड साहेबगंज (झारखंड) के बीडीओ द्वारा निर्गत जाति प्रमाणपत्र, राशन कार्ड व साहेबगंज नगर परिषद के मतदाता सूची के सत्यापन के लिए उपायुक्त साहेबगंज को प्रेषित किया गया. साहेबगंज के जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा उक्त राशन कार्ड सुरेश पासवान के नाम से निर्गत करने की पुष्टि की गयी. साहेबगंज के अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उक्त जाति प्रमाणपत्र को निर्गत करने की पुष्टि की गयी. इससे स्पष्ट हुआ कि प्रतिमा देवी के पिता सुरेश पासवान का मूल आवास साहेबगंज है. साथ ही जांच रिपोर्ट के साथ संलग्न केवाला में भी प्रतिमा देवी के पिता सुरेश पासवान का स्थायी पता-मोहल्ला सकरोगढ़, थाना जिरवागढ़ी, जिला-साहेबगंज का हाल वासी बताया गया है. उक्त तथ्यों की जानकारी रहते हुए भी प्रतिमा देवी का अंचल कार्यालय कहलगांव से जाति प्रमाणपत्र निर्गत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel