26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. चरखा आजीविका का एक महत्वपूर्ण साधन

टीएमबीयू के पीजी गांधी विचार विभाग में गुरुवार को खादी संस्थाओं की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

भागलपुर

टीएमबीयू के पीजी गांधी विचार विभाग में गुरुवार को खादी संस्थाओं की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पीजी सेमेस्टर चार के विद्यार्थियों के लिए आठ दिवसीय सर्वेक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ अमित रंजन सिंह ने की. आठ दिवसीय ग्राम सर्वेक्षण एवं संपर्क शिविर में विद्यार्थी साक्षात्कार अनुसूची के माध्यम से जानकारी एकत्रित करेंगे. मौके पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विवि वर्धा के पूर्व शिक्षक प्रोफेसर मनोज कुमार ने बताया कि खादी ग्राम उद्योग व चरखा संघ का शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है. चरखा आजीविका का एक महत्वपूर्ण साधन है, 23 संस्था खड़ी कमिशन शेष सर्टिफिकेट प्राप्त कर संचालित है. भागलपुर में जिला खादी ग्राम उद्योग संघ के अंतर्गत आठ से 10 खादी केंद्र हैं. गंगा पार में नवगछिया खादी ग्राम उद्योग संघ के अंतर्गत भी 10 इकाई है. भागलपुर जिले में सर्वेक्षण से संबंधित अनुसूची के बारे में छात्रों को जानकारी दी गयी. उनसे खादी के व्यवसाय से जुड़े लोगों से संवाद करते हुए समस्याओं के बारे में जानकारी एकत्रित करने का अनुरोध किया गया. डॉ मनोज मिता ने चरखे को स्वावलंबन और श्रम का प्रतीक बताया. समाजसेवी प्रकाश चंद्र गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान खादी आंदोलन का प्रमुख केंद्र बिंदु था. वहीं, डॉ उमेश प्रसाद नीरज ने साक्षात्कार अनुसूची के आधार पर साक्षात्कार की विधि शिविर के अनुशासन डेटा संग्रह करने की तकनीक छात्रों को बताया. धन्यवाद ज्ञापन एसआरएफ नरेन नवनीत ने प्रस्तुत किया. इस अवसर पर उदय, सहायक प्राध्यापक गौतम कुमार, सहायक प्राध्यापक मनोज कुमार दास, डॉ देशराज वर्मा, डॉ सीमा कुमारी, शोधार्थी नवनीत कुमार, सागर शर्मा, टार्जन कुमार, गौरव कुमार मिश्रा, छात्राएं प्रियांशु कुमारी, सरस्वती कुमारी, राहुल कुमार यादव, शिल्पा मिश्रा, सुनीता कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, श्रवण कुमार, सोनू कुमार गुप्ता आदि माैजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel