22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. शतरंज प्रतियोगिता के पहले दिन बालिका वर्ग में भोजपुर व बालक वर्ग में पटना का दबदबा

अखिल बिहार शतरंज संघ व भागलपुर शतरंज अकादमी के तत्वावधान में स्थानीय देवी बाबू धर्मशाला में चार दिवसीय अंडर-15 राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू हुई.

अखिल बिहार शतरंज संघ व भागलपुर शतरंज अकादमी के तत्वावधान में स्थानीय देवी बाबू धर्मशाला में चार दिवसीय अंडर-15 राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू हुई. इसमें पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बेगूसराय, मधुबनी, मुंगेर, नवादा, गोपालगंज, छपरा के करीब 80 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में कुल सात राउंड खेला जायेगा. पहले दिन दो राउंड का मुकाबला खेला गया. इसमें बालिका वर्ग में भोजपुर की अर्पित सिंह, पटना की शालिनी श्रीवास्तव, मुजफ्फरपुर की नव्या गोयंका, पटना की वंशिका महेश्वरी और बालक वर्ग में पटना के प्रत्यूष कुमार, अवधेश शर्मा, ईशान साथ्वत, आर्यन कुमार, अक्षराज, छपरा के अपूर्ण सिंह, दरभंगा के जयेश मिश्रा, कार्तिकेय नंदन, मनीष यादव, दो अंक लेकर संयुक्त रूप से आगे चल रहे हैं.

इससे पहले डॉ आनंद कुमार मिश्रा, डॉ प्रेम कुमार झा, डॉ विनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. मौके पर डॉ मिश्रा, प्रतियोगिता निदेशक शुभम कुमार, आयोजन सचिव आनंद शेखर, अंकुश कुमार आदि मौजूद थे. अकादमी के सचिव पल्लवी कुमारी ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल राउंड रविवार को खेला जायेगा. इसमें शीर्ष पर अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागी विजेता घोषित होंगे. कहा कि अकादमी का प्रयास है कि शतरंज खेल से ज्यादा से ज्यादा बच्चों को जोड़ा जा सके. प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक डॉ विश्व बंधु उपाध्याय के अलावा अन्य निर्णायक भी थे. चंद्र राज व सुमन सौरभ ने अहम भूमिका निभायी. इस अवसर पर दरभंगा के साकेत कुमार चौधरी, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel