श्रावणी मेला को लेकर नगर परिषद के कार्यों की प्रगति का निरीक्षण मंगलवार नप ईओ मृत्युंजय कुमार ने किया. उन्होंने शौचालय की बन रही टंकी के कार्य की धीमी देख तेज गति से करने का निर्देश दिया. यात्री शेड की रंगाई-पुताई, शव वाहन एवं कचरा वाहन निकालने के लिए बन रहे वैकल्पिक मार्ग के निर्माण कार्य को देखा. कार्य करा रहे कर्मी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. नमामि गंगा घाट पर बनने वाले जर्मन हैंकर का लेबल ऊंचा करने को लेकर कार्य की प्रगति को देखा. नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने जिक जेक लगाने को लेकर सहायक अभियंता व कनीय अभियंता के साथ मंदिर पहुंच स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मुख्य पार्षद ने बताया कि दो दर्जन अतिरिक्त शौचालय निर्माण, जर्जर पथ निर्माण का जायजा लिया गया. उन्होंने कहा कि मुख्य मेला क्षेत्र में जर्जर कोई पथ नहीं रहेगा. इसका निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कर लिया जायेगा. एई व जेई को 30 जून तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है.
इंजीनियर इन चीफ ने लिया निर्माणाधीन गंगा ब्रिज का जायजासुलतानगंज. इंजीनियर इन चीफ सुनील कुमार ने मंगलवार को निर्माणाधीन सुलतानगंज-अगुवानी अगवानी गंगा ब्रिज का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि कई जानकारी ले समय पर काम पूरा करने को लेकर निर्देश दिया.पुल निर्माण का काम चालू कर दिया गया है. विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने मुख्यमंत्री से मिल कर बंद काम चालू करने की मांग की थी. समय पूर्व काम पूरा करने का आग्रह सीएम से किया था. विधायक ने बताया कि काम चालू होने के बाद 18 माह में काम पूरा करने का आश्वासन मिला है. इंजीनियर इन चीफ ने कच्चा कांवरिया पथ का जायजा लिया. कांवरिया की सुविधा को लेकर कई निर्देश दिया.कांवरिया को बेहतर सुविधा देने को कई विभागों ने काम किया तेज
कांवरिया को बेहतर सुविधा देने को कई विभागों ने काम तेज कर दिया है. मेला शुरू होने में 16 दिन बचा है. मंदिर घाट पर घाट को दुरुस्त करने के लिए जेसीबी से समतलीकरण मिट्टी को काट कर ढलान बनाया जा रहा है. गंगा तट के किनारे जीओ बैग दिया जा रहा है. बैरिकेडिंग और जाली सुरक्षा घेरा भी लगाया जायेगा. खतरनाक बने मंदिर घाट को व्यवस्थित करने के लिए जेसीबी से मिट्टी भर कर समतल करने व जीओ बैग बोरा डालने का काम हो रहा है. मंगलवार को भी एक यात्री को स्थानीय दुकानदारों ने डूबने से बचाया. यात्री गंगा स्नान के दौरान गहरे खाई में चला गया था. दुकानदारों ने डूबते देख गंगा में छलांग लगा उसे डूबने से बचा लिया. स्थानीय दुकानदारों ने बैरिकेंडिंग लगाने की जरूरत बताया. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश ने बताया कि 30 जून तक कच्चा घाट को बनाने व बैरिकेडिंग का काम पूरा कर लिया जायेगा.शौचालय में काम तेज, चापाकल की मरम्मत जारी
पीएचइडी के कार्य की गति तेज हो गयी है. शौचालय व पेयजल को लेकर चापाकल में रंगरोगन का काम तेजी से हो रहा है. विभाग के जेई विकास कुमार ने बताया कि कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. समय पूर्व सारे कार्य कर लिए जायेंगे. निरीक्षण में डीएम ने हर हाल में 30 जून तक कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया है. जेई ने बताया कि पीएचइडी के कार्य में चापाकल की संख्या 35 इस बार बढ़ायी गयी है. कुल 277 चापाकल है. स्थायी शौचालय की संख्या 36 बढ़ायी गयी है. कुल 253 शौचालय है. पूर्व में 217 ही था. अस्थायी शौचालय 448 है. भैट की संख्या इस बार 21 कर दिया गया है. 21 स्थान पर आरओ वाटर की सुविधा होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है