इस्माईलपुर-बिंद टोली के बीच स्पर संख्या सात व आठ के बीच टूटान पर जल संसाधन विभाग द्वारा लगभग 38 करोड़ रुपये की लागत से त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण मुख्य अभियंता इं परवेज जमाल ने किया. कार्यस्थल पर घंटों बैठकर एनसी का कार्य अपनी मौजूदगी में करवाया. बताया कि मिट्टी भरायी, सीट पाइलिंग व एनसी के साथ बोल्डर क्रेटिंग का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. अगले कुछ दिनों में मिट्टी भराई का कार्य पूरा हो जायेगा. बताया कि कैरेट के समुचित मात्रा में उपलब्ध नहीं रहने के कारण बोल्डर क्रेटिंग कार्य में अपेक्षित तेजी नहीं आ पा रही है. बताया कि ठेकेदार को तत्काल कैरेट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. कहा कि फिलहाल 60% कार्य ही पूरा हो पाया है. मॉनसून के आगमन होने पर कार्य पूरा होने में परेशानी हो सकती है. बताया कि हर हाल में 15 जून तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. बताया कि स्पर संख्या आठ के डाउनस्ट्रीम में ठेकेदार जयप्रकाश साह के द्वारा बोल्डर क्रेटिंग कार्य 90 फीसद तथा स्पर संख्या नौ के निकट एवरग्रीन कंपनी द्वारा 80 से 90 फीसद कार्य पूरा हो गया है. बताया कि रंगरा प्रखंड के ज्ञानीदास टोला में पांच प्वाइंट में से चार प्वाइंट पर कार्य शुरु हो गया है. इस अवसर पर नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय के कार्यपालक अभियंता इं गौतम कुमार व सहायक अभियंता इं अमितेश कुमार, जेई रविन्द्र कुमार मौजूद थे.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ की चर्चा
शाहकुंड कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष परवेज जमाल व जिला को-ऑर्डिनेटर राहुल पांडे ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन को वार्ड स्तर तक मजबूत बनाने पर चर्चा की. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत प्रसाद सिंह को पार्टी का जिला उपाध्यक्ष बनाने की बात कही. वरिष्ठ नेता भरत प्रसाद सिंह को उपाध्यक्ष बनाने पर शाहकुंड कांग्रेस के नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया.मौके पर अखिलेश सिंह, मो शहंशाह आदि मौजूद थे.किसान को तार और पोल के बिना ही थमा दिया बिजली का बिल
शाहकुंड विद्युत विभाग के अजीबोगरीब कारनामे सामने आये हैं. माणिकपुर गांव के किसान प्रीतम कुमार ने सिंचाई कनेक्शन के लिए आनलाइन आवेदन किया. विद्युत विभाग ने किसान के खेत तक बिना बिजली पोल तार व मीटर लगाये ही किसान के मोबाइल पर 2229 रुपये का बिजली बिल थमा दिया. किसान बिजली विभाग के इस कारनामे को देख हताश है और मामले की शिकायत कार्यपालक अभियंता से करने की बात कही. वहीं हरपुर गांव के किसान भी विद्युत विभाग द्वारा बिना कनेक्शन व तार पोल के बिजली बिल भेज देने से परेशान है. किसानों ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग आनलाइन आवेदन को कागज पर स्वीकृत दिखा रफादफा करने के चक्कर में जुटा है. कनीय अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि किसान को भूलवश बिल प्राप्त हुआ. सुधार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है