सुलतानगंज.
स्वच्छता अभियान सुलतानगंज प्रखंड के कुमैठा, कमरगंज व मसदी पंचायत के 10 स्कूलों में अभियान के दौरान बच्चों को बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद माधव ने स्वच्छता को लेकर जागरूक किया. शैल प्रद्युम्न सोसाइटी फॉर डेवलेपमेंट एंड चेंज द्वारा अभियान चलाया गया. आनंद माधव ने स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता का संदेश देते हुए जागरूक होकर पालन की अपील किया. डिटॉल साबुन का वितरण बच्चों में किया गया. अभियान में जिला परिषद सदस्य के अलावा अनिल वर्मा, प्रमेंद्र कुमार, रमेश सिंह, अशोक दास आदि मौजूद थे.विशेष विकास शिविर आयोजित
सुलतानगंज. प्रखंड में बिहार महादलित विकास मिशन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विशेष विकास शिविर का आयोजन विभिन्न पंचायत के महादलित टोला में बुधवार को हुआ. योजनाओं के लाभ से वंचित अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के लोग आवेदन जमा किया. बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि चिन्हित स्थल पर विशेष विकास शिविर आयोजित सफलता पूर्वक हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है