थिरकन डांस स्टूडियो की ओर से बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप केंद्र में बुधवार को पांच दिवसीय कत्थक नृत्य कार्यशाला का शुभारंभ हुआ. इसमें बच्चों को कत्थक नृत्य की जानकारी दी गयी. नृत्य गुरु निभाषचंद्र मोदी ने तकनीकी पहलू से अवगत कराया. कार्यक्रम का संचालन संचालिका अनीता अनवर ने किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के मनोरंजन के साथ व्यक्तित्व व सांस्कृतिक विकास होता है. एक-दूसरे बच्चों के बीच कल्चरल एक्टिविटी सीखने में आसानी होती है. इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय शास्त्रीय नृत्य को बढ़ावा देना तथा बच्चों को भारतीय संस्कृति से अवगत कराना है. इस कैंप में करीब 30 बच्चों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है