25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बच्चों को हरियाणवी नृत्य के लय, ताल की बारीकियों को जाना

किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर में आयोजित चक धूम-धूम समर कैंप के तीसरे दिन बुधवार को हरियाणवी लोकनृत्य कार्यशाला का शुभारंभ हुआ.

भागलपुर किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर में आयोजित चक धूम-धूम समर कैंप के तीसरे दिन बुधवार को हरियाणवी लोकनृत्य कार्यशाला का शुभारंभ हुआ. इसमें 170 बच्चों ने भाग लिया. देश की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत रूप में बच्चों के सामने प्रस्तुत किया गया. कार्यशाला का संचालन हरियाणा से लोकनृत्य विशेषज्ञ संजय बागड़ी व उनके सहयोगी शुभम द्वारा किया गया. कार्यशाला में बच्चों को हरियाणवी नृत्य के लय, ताल, मुद्राएं, पहनावा और पारंपरिक अभिव्यक्तियों की बारीकियों से अवगत कराया गया. बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ नृत्य रूपों को सीखा और अपनी प्रस्तुति भी दी. प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक पदाधिकारी साहिल राज ने बताया कि किलकारी के इस समर कैंप के माध्यम से बच्चे देश के विभिन्न राज्यों की लोक कलाओं को न केवल सीख रहे हैं, बल्कि उनमें रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सामाजिक समझ का भी विकास हो रहा है. बताया कि समर कैंप में हर दिन अलग-अलग राज्यों की कलाओं से संबंधित कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं. इसमें नृत्य, संगीत, चित्रकला, रंगमंच, विज्ञान गतिविधियां, साहित्यिक रचनाएं और व्यक्तित्व विकास जैसे विविध क्षेत्रों को शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel