21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा, मिला पुरस्कार

सुलतानगंज ट्रिक सेंटर सुलतानगंज में रविवार को क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी.

सुलतानगंज ट्रिक सेंटर सुलतानगंज में रविवार को क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. महाकाल टेस्ट प्रतियोगिता 11वीं वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित थी. सेंटर के निदेशक नीरज कुमार ने बताया कि 150 बच्चों ने भाग लिया. टॉप 15 बच्चों को मेडल, शील्ड व गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया गया. बच्चों ने संस्थान में बेहतर गाइडलाइन की बात कही. रेलवे, बिहार पुलिस, दारोगा, रक्षा व एसएससी जैसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए नया बैच मंगलवार से शुरू हो रहा है. डायरेक्टर ने बताया कि साप्ताहिक प्रतियोगिता तथा मासिक प्रतियोगिता कराने से बच्चों की मानसिक वृद्धि होती है. प्रतियोगिता के प्रति बच्चों का रुझान बढ़ता है. बच्चें काफी उत्साहित दिखे. मौके पर शिक्षक आशीष कुमार, नीरज कुमार, रंजन कुमार के अलावा कई छात्र-छात्राएं मौजूद थी.

महादलित पर गोली चलाने वाला आरोपित पकड़ाया

नवगछिया महादलित पर गोली चलाने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित गजाधर भगत रोड नवगछिया का मोहन सिंह है. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि 25 अप्रैल को पीड़ित ने आवेदन दिया था कि शादी समारोह से रात्रि में लौटने के दौरान गजाधर भगत रोड के मोहन सिंह, हिमांशु सिंह ने जाति सूचक गाली गलौज करने लगे. विराेध करने पर जान मारने की नीयत से फायरिंग की. फायरिंग में बकरी को गोली लगने से जख्मी हो गयी थी. एससी/ एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड के अनुसंधान में नामजद आरोपित मोहन सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.

दो वारंटी व एक शराबी गिरफतार

गोराडीह पुलिस ने रविवार को दो वारंटी व शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को गिरफ्तार किया है. पिथना गांव के मो मुस्तकीम का पुत्र मो फारूक और इसी गांव के स्व मो मेहंदी का पुत्र मो रेमर को गिरफ्तार किया है. दोनों गैर जमानती धाराओं में कई वर्षों से फरार चल रहे थे. दोनों के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी था. बड़हरी गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे गुड्डू दास को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार दोनों वारंटी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. शराबी को उत्पाद कोर्ट भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel