कहलगांव में बिहार दिवस और विक्रमशिला महोत्सव की तैयारी को लेकर मंगलवार को एसडीओ अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में ट्राइसम भवन में बैठक की गयी. बैठक में बिहार दिवस को धूमधाम से तीन दिवसीय मनाने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि बिहार दिवस के नोडल पदाधिकारी बीईओ हैं. उनके बैठक में उपस्थित नहीं होने पर एसडीओ द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी. उनके प्रतिनिधि बीपीएम को बैठक से बाहर निकल जाने को कह दिया गया. उपस्थित लोगों ने भी बताया कि बीईओ किसी भी बैठक में मौजूद नहीं रहते हैं. तीन दिवसीय कार्यक्रम में एसडीओ ने बताया कि सभी सरकारी कार्यालय को रंगीन बल्बों से सजाया जाएगा. स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग, वाद-विवाद, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.
बीआरसी के सामने समारोह स्थल शारदा पाठशाला के खेल मैदान में एवं टाउन हॉल में होगा. प्रथम दिवस स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, दूसरे दिन कलाकारों के द्वारा तो तीसरे दिन कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. एसडीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 का महोत्सव होना है. विक्रमशीला महोत्सव का आवंटन मिलने के बाद समय का निर्धारण किया जाएगा. अप्रैल में महोत्सव कराने की योजना है.
ग्रामीण स्तर पर पांच-पांच लोगों की बनी निगरानी टीम, ये रोकेंगे अप्रिय घटनाएं
नगरपारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर व रायपुर पंचायत के रायपुर व मनोहरपुर गांव में दो अलग-अलग पक्षों के बीच मारपीट मामले में विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ असामाजिक तत्व अपने-अपने गांव के सीमा पर राह चलते लोगों में चिह्नित लोगों को डरा धमका रहे हैं. मंगलवार को दोनों पंचायत के कुछ प्रमुख लोगों के साथ आपसी तालमेल को लेकर समन्वय बैठक की गयी. जिसमें ग्रामीण स्तर पर पांच-पांच लोगों की निगरानी टीम बनायी गयी है जो अपने-अपने क्षेत्र में इस तरह की घटना को रोकने की जिम्मेवारी लेंगे. किसी भी तरह के विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसे सुनिश्चित करते हुए भटके हुए लोगों को नियंत्रित करेंगे. साथ ही गांव में बैठक कर लोगों से शांति व्यवस्था में सहयोग का अपील करेंगे. पुलिस प्रशासन असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रख रही है. गांव में पुलिस कैंप कर रही है.समन्वय समिति बना कर माहौल शांत करने की अपील
रायपुर गांव के मुखिया सिंधु शर्मा, पूर्व मुखिया उमाकांत शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा, पूर्व पंसस कृष्णदेव शर्मा व वार्ड सदस्य विजय पासवान और नगरपारा उत्तर के मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव, नारायणपुर के प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव, पूर्व मुखिया नरेंद्र कुमार उर्फ भोपाली यादव, सरपंच देवेंद्र कुमार उर्फ छांगो यादव सहित दोनों पक्ष के लोगों की मौजूदगी में स्थानीय प्रशासन ने समन्वय कमेटी बना कर माहौल शांत करने का प्रस्ताव दिया. बैठक की अध्यक्षता सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह ने की. मौके पर बीडीओ खुशबू कुमारी, सीओ विशाल अग्रवाल, एसआई जंगलेश्वर कुमार, सअनि शिवपूजन ठाकुर, मिस्टर अली, दयानंद पासवान, धर्मेंद्र कुमार, अभाविप के पंकज कुमार यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है