भागलपुर
नागरिक विकास समिति केंद्रीय व दक्षिणी कमेटी की संयुक्त मासिक बैठक रविवार को एमजी रोड स्थित स्थानीय होटल में हुई. इसकी अध्यक्षता रमण कर्ण ने की. बैठक में केंद्रीय कार्य समिति, दक्षिणी क्षेत्र इकाई, एवं सलाहकार समिति का वर्ष 2025-26 का गठन किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिहार के विभाजन के बाद भागलपुर महत्वपूर्ण शहर है, जहां शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाते हुए एजुकेशन हब बनाने की दिशा में संस्था सार्थक पहल करेगी. इसके लिए एक उप समिति का गठन किया गया. जिसका संयोजक डॉ नीलिमा राजहंस को बनाया गया. शिक्षाविद डॉ राजहंस एवं डॉ अर्चना ने कहा कि शिक्षाविदों की राय, शैक्षणिक संस्थान एवं सभी कोचिंग संस्थानों का विचार एवं सुझाव हम प्राप्त करेंगे. इसके बाद भागलपुर को एजुकेशन हब बनाने की दिशा में सामूहिक प्रयास करेंगे. जल्द ही एक बड़ा सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारी से सहयोग प्राप्त किया जायेगा. सचिव सत्यनारायण प्रसाद ने कहा कि नये सदस्यों को जोड़ा जायेगा एवं संस्था का पिछले वर्ष का ऑडिट कराया जायेगा. संगठन सचिव आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि भागलपुर को उप राजधानी का दर्जा मिलना चाहिए. विचार विमर्श में नागरिक विकास समिति के सचिव सत्यनारायण प्रसाद, आनंद श्रीवास्तव, केएस अर्चना, मो जियाउर रहमान, प्रो एजाज अली रोज, संतोष कुमार, कृष्णा साह, डॉ संजय निराला, डॉ सतीश कुमार, वीणा प्रसाद, फरहाद जवी जुगनू, राकेश रंजन केसरी, जितेंद्र घोष, प्रो मनोज कुमार, मनोज सिंह, आफताब आलम, एआर उर्फी, चंद्रशेखर राय, जसविंदर सिंह, सरदार हरविंदर सिंह, कौशल कुमार ठाकुर, दीपक सिंह, विनोद पंडित, गोपाल मंडल, डॉ कुमार नीरव, श्यामानंद सिंह, बीके सिन्हा, डॉ सविता, सुनैना कुमारी, जियाउर रहमान, नीरज जायसवाल, मो जमात उल इस्लाम, रमन शाह, रत्ना गुप्ता, मनोज शाह, बंटी कुमार, तबरेज अख्तर, नितेश नंदा, अमित कुमार, विनोद ढांढनिया, राहुल रंजन, अंजू प्रियदर्शनी, डॉ सतीश कुमार, पंकज किशोर सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है