30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिटी एसपी ने किया नाथनगर थाना का निरीक्षण

सिटी एसपी ने किया नाथनगर थाना का निरीक्षण

पुलिस जिला में चल रहे पुलिस प्रतिष्ठानों व पुलिस की कार्रवाई के निरीक्षण के क्रम में सिटी एसपी डॉ के रामदास ने नाथनगर थाना का निरीक्षण किया. रात के वक्त थाना पहुंचे सिटी एसपी ने थाना के अनुसंधान पंजी, स्टेशन डायरी, मालखाना पंजी सहित थाना से संबंधित अन्य पंजियों की जांच की. साथ ही थानाध्यक्ष सहित अनुसंधानकर्ताओं, रात्रि गश्ती टीम, ओडी पदाधिकारी, थाना के गार्ड आदि को जरूरी दिशा निर्देश भी दिया. बइमानी कर कंपनी के संपत्ति को हड़पने का आरोप, केस दर्ज कोतवाली थाना क्षेत्र के आनंद चिकित्सालय रोड स्थित मारवाड़ी लेन निवासी रश्मि अग्रवाल ने अपने कंपनी के पार्टनरों के विरुद्ध बइमानी कर कंपनी की संपत्ति को हड़पने का आरोप लगाया है. उक्त मामले में कोतवाली थाना में दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. जिसमें उन्होंने दो करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को गलत तरीके से षड़यंत्र के तहत हड़पने का आरोप लगाया है. मामले में उन्होंने बिनोद कुमार शर्मा, रंजना शर्मा, पवन कुमार शर्मा, माया शर्मा, श्रवण कुमार शर्मा, सरला शर्मा, अरूण कुमार शर्मा, सुमन शर्मा, देवकी देवी को आरोपित बनाया है. पांच माह पूर्व नर्स के घर से लाखों की चोरी मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार बरारी थाना क्षेत्र में विगत 21 जुलाई को मायागंज के न्यू नर्स क्वार्टर में नर्स के क्वार्टर में हुई लाखों की चोरी मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. देर शाम सिटी एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी. गिरफ्तार अभियुक्त मायागंज इलाके का रहने वाला अर्जुन उर्फ बोंगा पासवान है. उसके विरुद्ध पूर्व में भी गृहभेदन के दो और चोरी का एक मामला बरारी थाना में दर्ज है. मामले में पुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्तार आरोपित ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. हालांकि मामले में पुलिस ने चोरी हुए किसी भी सामान की बरामदगी की जानकारी का उल्लेख जारी की गयी विज्ञप्ति में नहीं किया है. सिटी एसपी डॉ के रामदास ने बताया कि सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम ने छापेमारी की गयी. जिसमें प्रभारी थानाध्यक्ष एसआइ अविनाश राउत, एसआइ सूरज भूषण सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel