23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंधी-बारिश से शहर की बत्ती गुल, आपूर्ति बहाल करने में बिजलीकर्मियों के छूटे पसीने

आंधी-बारिश से शहर में बिजली रही गुल.

वरीय संवाददाता, भागलपुररविवार देर शाम आयी आंधी व बारिश से बिजली आपूर्ति लाइन में फॉल्ट आने से ब्रेकडाउन हो गया. यह स्थिति तब बनी है, जब शहर में करोड़ों रुपये की लागत से पुराने खुले तारों को कवर्ड वायर से बदलने का काम चल रहा है. बिजली विभाग के इस बड़े प्रोजेक्ट के बावजूद, हल्की आंधी-बारिश भी शहर की बिजली को झेल नहीं सकी.

मायागंज उपकेंद्र के सभी फीडर की बिजली रात साढ़े आठ बजे के बाद भी गुल रही, जिससे हॉस्पिटल क्षेत्र और उसके आसपास का पूरा इलाका अंधेरे में डूब रहा. मरीजों और उनके परिजनों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी. मिरजानहाट रोड पर भी रात करीब नौ बजे तक बिजली ठप रही, वहीं दवाई पट्टी में भी रात साढ़े नौ बजे तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी. भीखनपुर और आसपास के इलाकों में लोगों को रात नौ बजे के बाद ही बिजली मिल सकीबताया जा रहा है कि ज्यादातर जगहों पर फीडर की लाइनों में फॉल्ट आने की वजह से बिजली गुल हुई थी. टूटे तारों को जोड़ने और फॉल्ट ठीक करने में बिजलीकर्मियों के पसीने छूटते रहे, जो शहर के बिजली की कमजोर इंफ्रास्ट्रक्चर की पोल खोलता है.

देर शाम आंधी के साथ बारिश, ऊमस से राहत

देर शाम आंधी के साथ बारिश से लोगों को ऊमस भरी गर्मी से राहत मिली है. आंधी से कई जगहों पर सूखे पेड़ व पेड़ की टहनियां टूट के गिर गयी. तेज आंधी के कारण शहर की बिजली काट दी गयी. शनिवार को ही भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया था कि 31 मई से 02 जून के दौरान जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा, गरज के साथ बिजली चमकने और 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. रविवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम वैज्ञानिक ने बारिश की संभावना को देखते हुए किसानों को मक्का फसल की कटनी, दाना सुखाने के कार्य में सावधानी बरतने की सलाह दी है. यह भी कहा है कि कीटनाशकों का छिड़काव मौसम साफ रहने पर ही करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel