21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. टीएमबीयू में युवाओं का बनेगा सिविल डिफेंस नेटवर्क

आपात स्थितियों के समय अपने नागरिक एवं प्रशासन की सहायता करने लिए सिविल डिफेंस नेटवर्क तैयार किया जायेगा

भागलपुर आपात स्थितियों के समय अपने नागरिक एवं प्रशासन की सहायता करने लिए सिविल डिफेंस नेटवर्क तैयार किया जायेगा. विवि के एनएसएस समन्वयक डाॅ राहुल कुमार ने बताया कि इसकी शुरुआत माय भारत पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है.

माय भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार देश भर के युवाओं को माय भारत प्लेटफॉर्म के माध्यम से नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) स्वयंसेवक के रूप में नामांकन के लिए सक्रिय रूप से प्रेरित कर रहा है. राष्ट्रव्यापी आह्वान युवा नागरिकों को राष्ट्रीय हित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाने का एक ठोस प्रयास है. बताया कि इस पहल का उद्देश्य एक अच्छी तरह से प्रशिक्षित, उत्तरदायी व लचीला स्वयंसेवी बल बनाना है, जो प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं, सार्वजनिक आपात स्थितियों और अन्य अप्रत्याशित स्थितियों के समय अपने नागरिक एवं प्रशासन की सहायता कर सके. नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक सेवाओं की एक विस्तृत शृंखला के माध्यम से स्थानीय अधिकारियों का समर्थन करके इस संबंध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. माय भारत अपने युवा स्वयंसेवकों के गतिशील नेटवर्क और अन्य सभी उत्साही युवा नागरिकों से आगे आकर माय भारत नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के रूप में रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel