भागलपुर बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्त में धांधली का आरोप लगा रहा है. इसका खुलासा आरटीआइ से प्राप्त दस्तावेजों से किया जा रहा है. अभ्यर्थी सह अतिथि व्याख्याता संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ अजीत कुमार सोनू ने दावा किया है कि आयोग से समाजशास्त्र विषय के लिए चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्त में धांधली की गयी है. कहा कि समाजशास्त्र विषय में चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर के आरटीआइ के माध्यम से संबंधित विवि, कॉलेजों व पीजी विभागों से दस्तावेज उपलब्ध कराया गया है. उन दस्तावेजों को गलत ढंग से तैयार किया गया है.
समाजशास्त्र के चयन सूची पर उठाया सवाल
अभ्यर्थी सह अतिथि व्याख्याता संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ अजीत कुमार सोनू ने आयोग से समाजशास्त्र विषय के लिए चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर की सूची पर सवाल उठाया है. कहा कि चयनित सूची में कुछ अभ्यर्थी का अनुभव प्रमाण पत्र को लेकर पटना विवि के एक पीजी विभाग से आरटीआइ के माध्यम से अनुभव प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी मांगी गयी थी. आरटीआइ के माध्यम से बताया गया कि विभाग के कार्यालय में कागजात उपलब्ध नहीं है. पटना विवि से भी यही कहा गया है. दावा किया है कि अनुभव प्रमाण पत्र को लेकर भी फर्जीवाड़ा किया गया है. अभ्यर्थी द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र के बदले बीएड कॉलेज का लगाया गयी है. कहा कि गेस्ट शिक्षक के नाम पर भी फर्जीवाड़ा तरीके से अनुभव प्रमाण पत्र बनाकर दस्तावेज में शामिल किया है. बिना रजिस्ट्रार साइन के आयोग ने अनुभव प्रमाण पत्र का लाभ दिया है. कहा कि सरकार पूरे मामले में सीबीआइ से आयोग द्वारा किये जा रहे असिस्टेंट प्रोफेसर चयन प्रक्रिया की जांच कराये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है