वरीय संवाददाता, भागलपुर
बुधवार को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से 31 जुलाई तक सफाई अभियान चलाया जायेगा. इसी क्रम में बुधवार को तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक तक, सैंडिस कंपाउंड पार्किंग सहित रौबिस कंपाउंड स्थित शौचालय ब्लॉक तथा स्मार्ट टॉयलेट की साफ-सफाई भागलपुर नगर निगम एवं भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में सफलतापूर्वक किया गया.अभियान के तहत सफाई कार्यों में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की सहायता ली जा रही है. अभियान में निगम के तरफ से नगर प्रबंधक, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी सहित अन्य कर्मी, वार्ड प्रभारी एवं स्मार्ट सिटी की ओर से मुख्य महाप्रबंधक, कंपनी सचिव, दोनों वरीय प्रबंधक तकनीकी तथा अन्य सफाईकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है