नारायणपुर पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में बुधवार को दो दिवसीय संकुलस्तरीय वॉलीबॉल व बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. बीपीआरओ काजल कुमारी, पीटीइसी नगरपारा के प्राचार्य डॉ दीपक कुमार व पीटीसी सदस्य महेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला के कोच सहित अन्य लोगों ने 18 जिलों से आये प्रतिभागियों व शिक्षक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर व खेलकूद झंडा फहराकर उद्घाटन किया. अतिथि व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में बच्चों ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्राचार्य रोशनलाल ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य व अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान है, इन दोनों की प्राप्ति के लिए जीवन में खिलाड़ी को खेल भावना से खेल खेलना चाहिए, जिससे सर्वांगीण विकास की परिकल्पना सार्थक हो सके. मुख्य अतिथि काजल कुमारी ने बताया ऐसी प्रतियोगिता हमारी खूबियों को निखारने में मदद करती हैं. नवोदय के इस प्लेटफॉर्म का भरपूर उपयोग करना चाहिए. मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को शपथ दिलायी. पीटीइसी के प्राचार्य डॉ दीपक ने बताया कि पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में खेलकूद का महत्वपूर्ण योगदान है. विद्यालय की खेलकूद शिक्षिका ज्योति चौधरी एवं शिक्षक उमेश कुमार ने वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता की समय सारणी बता खेलकूद पर विस्तृत जानकारी दी. कोच रिशु कुमार, अभिषेक कुमार, प्रशांत राज व सिकंदर कांत विश्वकर्मा ने कहा कि निष्पक्ष खेलकूद कराया जा रहा है, ताकि उत्कृष्ट संकुल कटिहार टीम का चयन किया जा सके. मंच संचालन संजीव कुमार झा ने किया. उप-प्राचार्य एसके चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.
युवक पर तलवार से जानलेवा हमला, केस दर्ज
बिहपुर झंडापुर थानाक्षेत्र के औलियाबाद गांव में घर के बाहर टहल रहे युवक जीवन कुमार पर मंगलवार की रात तलवार से जानलेवा हमला कर दिया गया. बचने के प्रयास में जीवन का उसका हाथ-पैर गंभीर रूप तलवार के हमले में जख्मी हो गया. हल्ला सुन कर आसपास के लोगों के जुटने पर हमलावर भाग गये, और उसकी जान बच गयी. थाना को सूचना देकर परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी लेकर गये.उसके हाथ-पैर समेत तलवार के हमले में कटे जगहों पर 30 से अधिक टांके लगे. जीवन ने झंडापुर थाना में केस दर्ज कराया है, जिसमें उसने गांव के ही रमन उर्फ काजल कुमार मिश्र, रोशन कुमार व अशोक मिश्रा को आरोपित किया है. उसने कहा है कि वह मंगलवार की रात भोज खाकर अपने घर के बाहर सत्संग भवन के पास टहल रहा था. अचानक उक्त नामजद वहां आकर तलवार से मेरे पेट पर वार कर दिया. तलवार से बचने के क्रम में दाहिने हाथ समेत अन्य शरीर के अन्य जगहों पर तलवार लग गया, जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है