22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news तीन बड़ी योजनाओं पर काम शुरू करने का सीएम ने दिया आदेश

सुलतानगंज शहर को एक साथ तीन बड़ी योजनाओं का सौगात मिलने पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने रविवार को विधायक आवास पर जश्न मनाया.

सुलतानगंज शहर को एक साथ तीन बड़ी योजनाओं का सौगात मिलने पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने रविवार को विधायक आवास पर जश्न मनाया. तीनों योजनाओं को शुरू कराने पर कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रो ललित नारायण मंडल को मिठाई खिला कर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. विधायक ने बताया कि सुलतानगंज-अगुवानी के बीच गंगा नदी पर पुल बन रहा पुल है. पुल का कुछ हिस्सा गिरने के बाद निर्माण का काम बंद पड़ा था. सुलतानगंज-अगुवानी पुल सुलतानगंज को सीधा नेपाल से जोड़ता है. सावन में करोड़ों कांवरिया देश विदेश से सुलतानगंज आते हैं. पुल का निर्माण कार्य बंद है. मुख्यमंत्री ने विधायक की मांग पर संज्ञान लेते हुए पुल के बंद पड़े काम को शुरू करने का निर्देश दिया. विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुलतानगंज को तीन बड़ी योजनाओं का सौगात दिया है. गंगा रिवरफ्रंट की स्वीकृति सुलतानगंज के वरदान साबित होगा. सिंचाई के लिए गंगा का पानी लिफ्ट कर हनुमना डैम में स्टोर कर बडुआ नदी के रास्ते सिंचाई के लिए भेजा जायेगा. सुलतानगंज का चहुंमुखी विकास के लिए सरकार तत्पर है.

स्वच्छता प्रवेक्षक ने विधायक को सौंपा मांग पत्र

सुलतानगंज के स्वच्छता पर्यवेक्षक ने विधायक को मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में बताया कि संविदा की जगह स्थायी करने, मानदेय में बढ़ोतरी, स्वच्छता शुल्क से मुक्त करने का मांग की. विधायक में सभी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. मौके पर सदानंद कुमार, प्रेम प्रभा सिन्हा, रानी झा, विजय सिंह, मिथिलेश चंद्रवंशी, अंशुमान सिंह, संजय मंडल, मुक्ति कुमार, राजकृत भारती, विपिन कुमार यादव, अविनाश यादव, अमरजीत कुमार, अजय कुमार, अभिषेक कुमार, धीरज कुमार मौजूद थे.

महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं के विकास पर जोर

नवगछिया प्रखंड के आश्रम टोला कदवा में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के तत्वावधान में महिला संवाद कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि सुरेश भगत ने कहा कि महिलाओं के विकास के बिना परिवार और समाज की प्रगति असंभव है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार महिलाएं हर क्षेत्र में नयी ऊंचाइयां हासिल कर रही हैं, यह गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए भी एक नयी दिशा का संकेत है. उन्होंने कहा कि गोपालपुर विधानसभा की महिलाएं और आगे बढ़ सकती थीं, लेकिन क्षेत्रीय विधायक की उदासीन रवैये से उनके विकास में बाधा उत्पन्न हुई है. उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2025 में गोपालपुर विधानसभा के लिए नया इतिहास लिखा जायेगा. कार्यक्रम में पार्टी के प्रधान महासचिव मिथिलेश क्रांति, कंचन देवी, रुक्मिणि देवी, नित्यानंद राय, सुमन देवी सहित कई अन्य महिलाएं उपस्थित थी. वक्ताओं ने महिला सशक्तीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दों पर भी चर्चा की. कार्यक्रम के अंत में महिलाओं ने अपने विचार साझा किये और समाज में अपनी भूमिका को और मजबूत करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel