21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे सीएम, नये परिसर की उम्मीद

भागलपुर में जारी नेशनल खेलो इंडिया इवेंट में खिलाड़ियों की हौसला आफजाई के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर आ सकते हैं. सीएम का दौरा 10 मई को संभावित है. हालांकि आगमन की घोषणा अब तक नहीं की गयी है.

भागलपुर में जारी नेशनल खेलो इंडिया इवेंट में खिलाड़ियों की हौसला आफजाई के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर आ सकते हैं. सीएम का दौरा 10 मई को संभावित है. हालांकि आगमन की घोषणा अब तक नहीं की गयी है. खेल प्रतियोगिता के अलावा सीएम अन्य गतिविधियों में शामिल होंगे. इनमें जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में संचालित कैंसर डे केयर सेंटर का औपचारिक उद्घाटन भी है. कैंसर सेंटर के लिए आवंटित किये गये परिसर का निरीक्षण भी करेंगे. वहीं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के बगल में खाली जमीन पर नये कैंसर अस्पताल का शिलान्यास भी कर सकते हैं. सीएम के कार्यक्रम को लेकर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शीघ्र ही कैंसर अस्पताल के लिए शिलान्यास होगा. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने बाह्य रोग विभाग का भी निरीक्षण किया. डीएम ने जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा व नोडल पदाधिकारी डॉ महेश कुमार से इस संबंध में बात की. वहीं कैंसर अस्पताल के लिए स्थल का निरीक्षण किया. डॉ हेमशंकर शर्मा ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के बगल में जेएलएनएमसीएच की 75 एकड़ जमीन खाली है. इस जमीन पर कैंसर अस्पताल के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. संभवत: इस प्रस्ताव को लेकर कार्यवाही शुरू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel