भागलपुर. नाथनगर सीओ रजनीश कुमार को जगदीशपुर अंचल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस संबंध में गुरुवार को जिला प्रशासन के स्तर से निर्देश जारी कर दिया गया है. जगदीशपुर के राजस्व अधिकारी नागेंद्र कुमार सीओ के पद पर थे और उन्हें निलंबित किये जाने के बाद सीओ का पद खाली हो गया था. आठ मई को राज्यस्तरीय अपर समाहर्त्ताओं, डीसीएलआर व सीओ के कार्यों की समीक्षा करने के लिए बैठक की गयी थी. इसमें अभियान बसेरा-2.0 की समीक्षा की गयी. इस क्रम में जगदीशपुर अंचल अंतर्गत कुल सर्वेक्षित 764 सुयोग्य श्रेणी के वासभूमि रहित परिवारों में से 689 को अयोग्य घोषित किये जाने के संबंध में जगदीशपुर के राजस्व अधिकारी (आरओ) नागेंद्र कुमार से पूछा गया. उनके द्वारा बताया गया कि अधिकांश अयोग्य घोषित किये गये मामले नगर क्षेत्र से संबंधित है, जबकि विभागीय पोर्टल के अनुसार उक्त मामले ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित पाये गये हैं. इस मामले में विभाग ने निलंबित करते हुए निलंबन अवधि का मुख्यालय भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त का कार्यालय निर्धारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है