21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बीएड परीक्षा : विद्यार्थियों ने उत्तरपुस्तिका के हर पेज पर लिखा कॉलेज का नाम व अपना रोल नंबर

टीएमबीयू में मुख्यालय के चार कॉलेज में बीएड की परीक्षा संचालित की जा रही है. परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है.

भागलपुर

टीएमबीयू में मुख्यालय के चार कॉलेज में बीएड की परीक्षा संचालित की जा रही है. परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि टीएनबी कॉलेज सेंटर पर जिले के एक बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्तरपुस्तिका के हर पेज पर अपने कॉलेज का नाम व अपना राेल नंबर लिखा है. मामला प्रकाश में आने के बाद कॉलेज के शिक्षक व केंद्राधीक्षक के होश उड़ गये हैं. सूत्रों के अनुसार कॉलेज में चार बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं का सेंटर बनाया गया है. इसमें एक बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्तरपुस्तिका में कॉलेज व रोल नंबर लिखा है. कॉलेज सूत्रों के अनुसार मामले में जब शिक्षकों ने उन विद्यार्थियों से पूछताछ की, तो उनलोगों का कहना था कि उनके कॉलेज के प्राचार्य ने लिखने के लिए कहा था. इस बाबत उत्तरपुस्तिका से कॉलेज का नाम व रोल नंबर को मिटाया गया. इसके बाद उत्तरपुस्तिका को सील किया गया. उधर, मामले को लेकर केंद्राधीक्षक प्रो एसएन पांडे ने कहा कि उत्तरपुस्तिका के हर पेज में लिखे जाने के मामले में विवि के परीक्षा नियंत्रक को लिखित शिकायत की गयी है. साथ ही विवि प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी गयी है.

दूसरी तरफ परीक्षा में वीक्षक का कार्य कर रहे शिक्षकों ने उन विद्यार्थियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तरपुस्तिका में फिर से इस तरह की गड़बड़ी मिलने पर निष्कासन की कार्रवाई की जायेगी. सूत्रों के अनुसार 21 मई को हुई परीक्षा के उत्तरपुस्तिका की जांच की गयी तो, कुछ लिखा हुआ नहीं मिला. बता दें कि बीएड सत्र 2024-26 प्रथम वर्ष व सत्र 2023-25 फाइनल ईयर की परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा 16 मई से दो जून तक होगी. बीएन कॉलेज, टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज व एसएम कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. कॉलेजों से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा के उपरांत उत्तरपुस्तिका का कोडिंग कर विवि में भेजा जा रहा है. जिले के 15 बीएड कॉलेज के करीब 1500 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हैं.

नकल के आरोप में एक निष्कासित

टीएनबी कॉलेज सेंटर पर बीएड परीक्षा में बुधवार को प्रथम पाली में कदाचार के आरोप में बीएड के एक विद्यार्थी को निष्कासित किया गया है. कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार विद्यार्थी खुलेआम नकल करते पकड़ा गया, जिसके बाद उसे निष्कासित कर दिया गया.

कोट –

गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर सेंटर पर जाकर जांच की गयी. केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि उत्तरपुस्तिका में गड़बड़ी नहीं हो. इसकी विशेष रूप से निगरानी की जाये.

डॉ कृष्ण कुमार, परीक्षा नियंत्रक टीएमबीयू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel