भागलपुर किलकारी बिहार बाल भवन के बरारी परिसर में शनिवार को चक धूम धूम समर कैंप का रंगारंग आगाज हुआ. कैंप के प्रथम दिन के कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के रेन डांस से हुई. सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाटक विधा के बच्चों द्वारा नाट्य की प्रस्तुति दी गयी. कराटे के बच्चों ने आत्मरक्षा पर आधारित कराटे डेमो का प्रदर्शन किया. इसके बाद जादू शो में प्रसिद्ध जादूगर डॉ अमन कुमार ने बच्चों के समक्ष जादुई करतब प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षाविद मनोज कुमार, मंजूषा कला गुरु मनोज पंडित, मुखिया जयकरण सिंह, प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज, सहायक लेखा पदाधिकारी ऋषभ कुमार, कमिश्नरी रिसोर्स पर्सन जितेंद्र कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. कार्यक्रम में संगीत विधा से जुड़े बच्चों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी. वहीं नृत्य विधा के बच्चों ने पारंपरिक शैली में स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. संबोधन सत्र में प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज ने कहा कि समर कैंप में बच्चों को चित्रकला, हस्तकला, नाटक, कराटे, कबड्डी, खो-खो, शिलांबम, मंजूषा कला, लोक संगीत एवं विज्ञान जैसी विषयों में विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. शिक्षाविद मनोज कुमार ने कहा कि किलकारी संस्था बाल प्रतिभाओं को निखारने का एक सशक्त मंच है. मंच संचालन वैभव राज व मोनिका कुमारी, धन्यवाद ज्ञापन सहायक लेखा पदाधिकारी ऋषभ कुमार ने किया. मौके पर प्रशिक्षक कुंदन कुमार, सानू कुमार, स्मृति श्रेय, ट्विंकल रानी, श्वेता सिंह, काजल कुमारी, हिटलर कुमार, नामांकन प्रभारी नजफ मुमताज, कार्यालय सहायक मोहम्मद चंगेज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है