नवगछिया ननिहाल आये नाती को जमीन विवाद में गोली मार कर घायल कर दिया. घायल मधेपुरा जिला पुरैनी थाना चटगामा के टुनटुन मंडल का पुत्र दिलखुश कुमार है. प्राथमिकी के लिए जमालपुर टोला नगहर के गनौरी सिंह ने नवगछिया थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया कि मेरी निजी जमीन 5.325 डिसमिल पर सुभाष यादव व उसके पुत्र गुडडू यादव, सुभाष यादव की पत्नी शोभा देवी मजदूर रख जबरदस्ती पिलर गाड़ रहे थे. सूचना पाकर हम लोग जैसे ही मना करने जमीन पर पहुंचे, तो वह लोग ईंट पत्थर से वार करने लगे. हम लोग जान बचा भाग रहे थे. इस दौरान गुड्डु यादव ने अवैध हथियार से गोली फायर करने लगा. मेरे साथ गये दिलखुश कुमार के दाये पैर में गोली लग गयी, जिससे वह बेहोश हो वहीं गिर गया. पुन: गुड्डु यादव ने मेरे ऊपर जान मारने की नीयत से गोली फायर किया. हम किसी तरह अपनी जान बचा कर बच्चे को लेकर भागने का प्रयास किये, तो सभी आरोपितों ने हम लोगों को घेर कर धमकी दी कि केस किया तो एक-एक को गोली मार दूंगा. घायल दिलखुश यादव को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. घायल की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया. दो दिन पूर्व दिलखुश बाबा बिशुराउत का मेला देखने आया था. मेला देखने के पश्चात वह ननिहाल आ गया था. दो दिन से वह ननिहाल में ही रह रहा था.
ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद
नवगछिया थाना की पुलिस ने विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर लगे ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की. नवगछिया के पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बतायी कि नवगछिया पुलिस को सूचना मिली थी कि विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के शिवानी धर्मकांटा के पास लावारिस अवस्था में ट्रक लगा है. पुलिस ने सूचना सत्यापन के लिए मौके पर पहुंच कर जांच की, तो ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. ट्रक से 114 लीटर शराब बरामद की गयी. तलाशी में 306 बोतल इंपीरियल ब्लू (375 मिली प्रति बोतल), कुल 114.75 लीटर शराब बरामद की. ट्रक को तत्काल जब्त कर लिया गया है. ट्रक के मालिक व ड्राइवर सहित अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है