26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. इशाकचक में अधेड़ ने जहरीला पदार्थ खा कर की आत्महत्या

इशाकचक में अधेड़ ने की खुदकशी.

इशाकचक थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली में किराये के मकान में रहने वाले 48 वर्षीय कन्हाय लाल साह ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. स्थिति खराब होने के बाद कन्हाय साह का इलाज जेएलएनएमसीएच मायागंज में चल रहा था, जहां इलाज के क्रम में शनिवार को उसकी मृत्यु हो गयी. मायागंज स्थित बरारी कैंप थाने की पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर दोपहर बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया था. मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी ममता देवी का बयान कलमबद्ध किया है. ममता देवी ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि 20 जून को रात्रि 11 बजे कन्हाय साह की स्थिति खराब हो गयी. उन्होंने पानी मांगा तो उन्हें पानी दिया. कुछ देर बाद ही वह उल्टी करने लगे. फिर आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए मायागंज में भर्ती कराया गया. जहां सुबह नौ बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इधर, पत्नी ने पुलिस को बताया है कि उन्हें पता नहीं है कि उसके पति ने क्या खा लिया था. वह इस घटना के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं मानती है.

मीडिया कर्मियों के समक्ष ममता देवी ने परिजनों पर जम कर निकाली भड़ास

पुलिस के समक्ष संतुलित बयान देने वाली मृतक की पत्नी ममता देवी ने मीडिया कर्मियों के समक्ष अपने ससुराल वाले परिजनों पर जम कर भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा है कि उसके पति की मौत के जिम्मेदार उसके ससुराल वाले हैं. पति ने घटना से पहले बताया था कि उनकी मां ने उसे जहर खा कर मर जाने को कहा था. ममता देवी ने अपने परिजनों पर कई तरह के आरोप लगाये. ममता देवी ने यह भी बताया कि उसके घर में उनकी ननदों का अनावश्यक हस्तक्षेप था. ममता के अनुसार घटना के जिम्मेदार उसके ससुराल वाले परिजन ही हैं. उसने यह भी बताया कि कन्हाय साह ने परिजनों के प्रताड़ना से आजिज हो कर पूर्व में भी फांसी लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया था. कन्हाय साह की मृत्यु के बाद उसके परिजन गहरे सदमें में हैं. वह चार पुत्र-पुत्रियों से भरा पूरा परिवार को पीछे छोड़ गये हैं. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel