26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मुहर्रम जुलूस की भिड़ंत को लेकर 11 सदस्यीय कमेटी गठित, दोनों मोहल्ला जाकर करेगी जांच

मुहर्रम जुलूस में भिड़ंत की जांच के लिये कमेटी गठित.

बैठक में खंजरपुर अखाड़ा जुलूस के खलीफा रहे मौजूद व हसनाबाद अखाड़ा जुलूस का प्रतिनिधि नहीं पहुंचामुहर्रम के पहलाम करने शाहजंगी जा रहे खंरजपुर व हसनाबाद अखाड़ा जुलूस के बीच हुई भिंड़त को लेकर रविवार को मुर्तजा अली दरगाह सराय किलाघाट में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की आपात बैठक हुई. कमेटी के सभी सदस्यों ने घटना की तीव्र भर्त्सना की. साथ ही कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. बैठक में खंजरपुर अखाड़ा जुलूस के खलीफा मोहम्मद जावेद अंसारी समेत करीब सात लोग उपस्थित हुए. जबकि दूसरे पक्ष हसनाबाद अखाड़ा जुलूस की तरफ से कोई भी बैठक में शामिल नहीं हुआ. कमेटी ने सर्वसम्मति से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए 11 लोगों की जांच कमेटी व दो पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

कमेटी के संयोजक प्रो फारूक अली ने कहा गठित कमेटी दोनों अखाडा के खलीफा एवं मोहल्ले में जाकर विस्तार से जांच करेंगे. ताकि घटना के तमाम पहलुओं को सामने लाया जा सके. 11 सदस्यीय कमेटी में सह-संयोजक डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन, कार्यकारी संयोजक महबूबआलम, भोला खान, हसनैन अंसारी, मोहम्मद रिंकू, मोहम्मद इम्तियाज, मिंटू कलाकार, मोहम्मद हिमायूं, जुम्मन अंसारी व मोहम्मद मेराजुल करीम अंसारी है. इसके अलावा अतिरिक्त जांच के रिपोर्ट के लिए पर्यवेक्षक प्रो एजाज अली रोज व मोहम्मद आसिफ खान को बनाया गया है. जांच कमेटी को 20 जुलाई तक संयोजक प्रो फारूक अली को रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. इसके बाद सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक बुलाकर रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर डॉ मजहर अख्तर शकील, महबूब आलम, भोला खान, मोहम्मद रिंकू, मोहम्मद तबारक आदि मौजूद थे.

ताजिया को तोड़ा जाना शर्मनाक है – डिप्टी मेयर

बैठक में डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन ने ताजिया तोड़े जाने को शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटना को हसनाबाद अखाड़ा जुलूस अंजाम दिया है. अफसोसनाक है. पूरे समाज को शर्मसार करने वाला है. उन्होंने कहा कि बैठक में हसनाबाद अखाड़ा जुलूस के खलीफा को शामिल होना चाहिए था. पहले भी इस तरह का मामला उसी अखाड़ा जुलूस से सामने आया था. उन्होंने कहा कि बैठक में कुछ लोग अखाड़ा जुलूस को ब्लैक लिस्टेड करने की बात कर रहे है.

बैठक में मोहम्मद आसिफ खान ने कहा कि मुहर्रम की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन के साथ बैठक में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. लेकिन उस तरह से धरातल पर काम नहीं होता है. ऐसे में मुहर्रम कमेटी व अंजुमन कमेटी को झेलना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कमेटी में कुछ लोग काफी सीनियर हैं. अब वे लोग जमीनी स्तर पर काम नहीं कर सकते हैं. ऐसे में युवा सदस्य को ही काम करना होगा. लेकिन देखा जाता है कि मंच पर जो लोग बैठ जाते हैं. मंच से उतरने का नाम नहीं लेते है. बड़े व छोटे का तमीज नहीं है. बड़े अगर मंच पर आ जाते है, तो मंच नहीं छोड़ते है. यह अच्छी बात नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे अखाड़ा जुलूस जिससे समाज का बदनामी हो रहा है. कमेटी उसे वॉकआउट करे.

एनी खान को शोकॉज

मुहर्रम कमेटी के संयोजक प्रो फारूक अली ने कमेटी के सह-संयोजक मोहम्मद एनी खान को शोकॉज किया है. उन्होंने कहा कि उनके गलत बयानबाजी से कमेटी की छवि धूमिल हुई है. सात दिनों के अंदर उनसे जवाब मांगा गया है. जवाब नहीं देने पर आगे की प्रक्रिया की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel