22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.मशाल-2024 – 24 से 26 अप्रैल तक स्कूलों में होगी प्रतियोगिता

खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में 24 से 26 अप्रैल तक मशाल-2024 के तहत विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी

भागलपुर – खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में 24 से 26 अप्रैल तक मशाल-2024 के तहत विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, खेल भावना और आत्मविश्वास का विकास करना है. डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी ने जिले के सभी मध्य, उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं संबंधित शारीरिक शिक्षकों को निर्देश दिया है कि वह निर्धारित तिथियों में विद्यालय स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित करें. सभी चयनित खिलाड़ियों की सूची तैयार कर समय पर समर्पित करें. प्रतियोगिता अंडर – 14 और 16 दो आयु वर्गों में करायी जाएगी अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग में वह बालक-बालिकाएं भाग ले सकते हैं, जिनकी उम्र 31 दिसंबर 2024 को 14 या 16 वर्ष से कम हो. एथलेटिक्स के तहत क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद, 60 और 600 मीटर दौड़, साइक्लिंग (बालक 5 किमी, बालिका 3 किमी), कबड्डी और फुटबॉल (केवल बालक) प्रतियोगिता होगी. आवश्यकता पड़ने पर कक्षा-5 के छात्र भी भाग ले सकते हैं. वहीं, अंडर-16 वर्ग में क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद, 100, 400 और 800 मीटर दौड़, साइक्लिंग, कबड्डी, फुटबॉल (केवल बालक) और वॉलीबॉल (केवल बालक) की प्रतियोगिता होगी. डीपीओ बबीता कुमारी ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों में शारीरिक और मानसिक विकास के साथ अनुशासन एवं टीमवर्क की भावना को बढ़ावा देगा. निर्देश दिया कि चयन प्रक्रिया पारदर्शी हो और सभी संबंधित शिक्षक पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel