सुलतानगंज.
प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत तिलकपुर पंचायत के सरपंच सह प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष विमल किशोर यादव ने डीएम को आवेदन देकर विद्यालय की जमीन पर सड़क बनाने की शिकायत की है. आवेदन की प्रतिलिपि पंचायती राज विभाग, बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों को भी भेजी है. आवेदन में सरपंच ने बताया कि तिलकपुर पंचायत स्थित मवि कोलगामा में बने शौचालय एवं मूत्रालय को सड़क चौड़ीकरण के दौरान तोड़ दिया गया है. पुन: निर्माण के लिए विद्यालय प्रधान के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को सूचित किया गया है. बावजूद अभी तक किसी के द्वारा कोई पहल नहीं की गयी. इधर, पंचायत के मुखिया अमित कुमार ने बताया कि विद्यालय की जमीन हमारे पूर्वज ने दी है. विद्यालय के पीछे भी जमीन हमारे पूर्वज का है. जो सड़क बनायी जा रही है. वहीं एक मात्र रास्ता है. ग्रामीणों की मांग पर ग्रामीण सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. सड़क निर्माण होने से काफी लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है