भागलपुर टीएमबीयू में अतिथि शिक्षकों की बहाली में अनियमितता का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों ने इसकी लिखित शिकायत राजभवन से की. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा जारी परिणाम को रद्द करके पुनः पारदर्शी तरीके से साक्षात्कार कराकर नियुक्ति करने की मांग की. अभ्यर्थी व बक्सर के नगपुरा निवासी अरुण कुमार मिश्रा ने राज्यपाल को पत्र देकर बताया कि अतिथि शिक्षक बहाली के आलोक में हिंदी विषय में आवेदन किया था. विवि द्वारा साक्षात्कार के लिए जारी सूची में मेरा एपीआइ स्कोर सबसे ज्यादा 88 बना है. नौ अप्रैल को साक्षात्कार में सम्मिलित हुआ. मुझसे पूछे गए सभी प्रश्नों का प्रमाणिक एवं सटीक उत्तर दिया. विवि द्वारा घोषित परिणाम में मेरा चयन नहीं किया गया हैं. मुझसे कम एपीआइ स्कोर वाले दो अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. एक का स्कोर 77 व दूसरे का 79 है. वहीं बांका के एक अभ्यर्थी ने बताया कि नेट व पीएचडी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का भी सेलेक्शन लिस्ट में नाम नहीं है.
नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द करने की मांग
टीएमबीयू के पूर्व विवि छात्र संघ के प्रतिनिधि डॉ कृष्ण बिहारी गर्ग ने बयान जारी कर कहा कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में कुछ ऐसे अभ्यर्थी का चयन किया गया हैं, जिन्हें परिवारवाद का संरक्षण प्राप्त है. वो यहां के शिक्षकों के संतान, रिश्तेदार या भाई-भतीजा हैं. अभ्यर्थियों से मोटी रकम की वसूली हुई है. इस नियुक्ति को रद्द कर जबतक पुनः नियुक्ति नहीं की जाती हैं, तबतक आंदोलन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है