गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में पिछले दो-तीन दिनों से वृद्धि होने से तटवर्त्ती गांव के लोगों की धड़कनें तेज होने लगी है. जल संसाधन विभाग की ओर से कराया जा रहा कटाव निरोधी कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. मुख्य अभियंता ई अनवर जमील ने भागलपुर जिले के विभिन्न कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण करने के बाद इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर स्पर संख्या सात व आठ के बीच 142 मीटर में ध्वस्त हुए भाग पर बताया कि कट प्वाइंट पर एप्रेन पर छह लेयर में बोल्डर क्रेटिंग कार्य करीब पूरा होने तीन मीटर में स्लोप पर बोल्डर क्रेटिंग का कार्य करवाया जा रहा है. उन्होंने स्पर संख्या आठ पर कराये जा रहे बोल्डर क्रेटिंग कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंधक को हर हाल में 30 जून को कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मजदूरों की संख्या बढ़ा कर काम में तेजी लायें. कार्य 15 जून को ही समाप्त करना था. कार्यस्थल पर मौजूद प्रबंधक ने बताया कि लगातार वर्षा होने से कार्य में विलंब हुआ. मुख्य अभियंता ने स्पर संख्या नौ पर कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया के कार्यपालक अभियंता ई गौतम कुमार व सहायक अभियंता ई अमितेश कुमार मौजूद दिखे.
तटबंधों पर फ्लड फाइटिंग कार्य शुरू
भाजपा विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक ई शैलेंद्र राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी से मिले थे. मंगलवार से बिहपुर व खरीक प्रखंडों में गंगा व कोसी तटबंधों पर फ्लड फाईटिंग कार्य शुरू हो गया. विधायक ने मंत्री को फ्लड फाईटिंग कार्य में हो रही देरी से होने वाले नुकसान से अवगत कराया. विधायक की मांग पर मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्य आरंभ करने का आदेश दिया था. मंगलवार को गंगा नदी के तटबंध राघोपुर से काजीकोरैया व नरकटिया से नन्हकार तक बांध क्षतिग्रस्त है. उन स्थानों पर फ्लड फाईटिंग का कार्य शुरू हो गया. कोसी नदी के कालूचक-विशपुरिया में कटाव निरोधी कार्य आरंभ हो गया. जल संसाधन विभाग ले कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार ने बताया कि बाढ़ पूर्व बांध को दुरुस्त कर लिया जायेगा. तटबंधों पर फ्लड फाईटिंग कार्य शुरू होने के मौके पर झांव में विभाग के एसडीओ ब्रजकिशोर भारती, जेई आशीष, रामसुंदर प्रजापति, सुधीर कुमार, सोनवर्षा रामनगर व कालूचक में एसडीओ धीरेंद्र कुमार, जेई कविरंजन, मंतोष व विजय उपस्थित थे. उक्त जगहों पर कार्यारंभ वाल्मिकी मंडल, चंद्रशेखर पटेल, दिलीप सिंह, योगेंद्र कुंवर, इ कुमार गौरव, बटुक सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, प्रवीण उर्फ फोर्ड ने किया. माैके पर मेहता सच्चिदानंद, अजय उर्फ माटो, रूपेश रूप, ब्रजेश चौधरी, दिलीप महतो, सिंटू, लालमोहन, अवधेश सनगही, बिक्की व परमानंद मंडल मौजूद थे. मौके पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया. कार्य शुरू होते ही आसपास के ग्रामीणों के चेहरे पर राहत व खुशी देखी जा रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है