जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शोकसभा पार्वती वाटिका में हुई. हाथों में काली पट्टी बांध मौन जुलूस बाल भारती विद्यालय, गोशाला रोड से पोस्ट ऑफिस, महाराज जी चौक से वैशाली चोक होते स्टेशन रोड, हरिकुंज तक गया. अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन विनोद कुमार चिरानियां व संचालन सचिव लायन प्रवीण कुमार केजरीवाल ने किया. कार्यक्रम में लायन पवन कुमार सर्राफ, लायन अजय कुमार रुंगटा, लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, लायन जयशंकर प्रसाद मंडल, लायन सुरेंद्र कुमार चौधरी, लायन डॉ अशोक कुमार केजरीवाल, लायन डॉ बीएल चौधरी, लायन डॉ मुकेश कुमार, लायन डॉ अरुण कुमार राय, लायन प्रो विजय कुमार, लायन प्रो इसराफिल, लायन मुन्ना हाजी, लायन भगवती पंसारी, लायन अभय प्रकाश मुनका, लायन नरेश केडिया, लायन गोरी शंकर सर्राफ, लायन नीरज कुमार, लायन पंकज टिबरेवाल, लायन अमित कुमार रुंगटा, लायन अनुराग पंनसारी, प्रार्चाय सचिदानंद सिंह, शिक्षक राजेंद्र ठाकुर, संजीव कुमार, बाल भारती विधालय प्रशासक डीपी सर, डॉ इरफान एजाज व राजेश कानोड़िया, अमित चिरानियां, केशव पंसारी तथा रनजीत सर की भागीदारी रही.
आंबेडकर समग्र सेवा अभियान अंतर्गत विशेष विकास शिविर
नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड में जिला कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हर टोला-हर परिवार-हर सेवा के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्यों में जन्म प्रमाण पत्र व जॉब कार्ड का वितरण किया. शिविर में उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने आश्वासन दियाकि सभी लाभुकों को शीघ्र ही सभी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. इस दौरान प्रखंड स्तर के पदाधिकारी, प्रखंड कर्मी एवं बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है