28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news जीबी कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक के निधन से शोक

जीबी कॉलेज नवगछिया के राजनीति विज्ञान विभाग के सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो वीरेंद्र प्रसाद वर्मा का निधन मास्को (रूस) में होने से शोक की लहर

जीबी कॉलेज नवगछिया के राजनीति विज्ञान विभाग के सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो वीरेंद्र प्रसाद वर्मा का निधन मास्को (रूस) में होने से शोक की लहर है. जीबी कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य प्रो (डॉ) शिव शंकर मंडल की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा हुई. स्व प्रो वर्मा अपने कार्य के प्रति समर्पित एवं छात्रों में काफी लोकप्रिय शिक्षक थे. वह 2000 में सेवानिवृत्त हुए थे. श्रद्धांजलि सभा में डॉ मनोज कुमार, डॉ राजकुमार प्रसाद, डॉ दिव्य प्रियदर्शी, डॉ ऊषा शर्मा, डॉ अर्शदुज़मान, प्रधान सहायक मो रिजवान अली, लेखापाल शेखर कुमार, प्रदीप मंडल, सुबोध दास, शंकर मंडल, प्रिंस राज, उपेंद्र यादव, मो अब्दुल रज्जाक, मुकेश पोद्दार, चंदा कुमारी संतोष हरिजन, विरंची यादव, अखिलेश पोद्दार उपस्थित थे.

खेलो इंडिया के खिलाड़ी अजगैबीनाथ धाम का करे भ्रमण, डीएम से की मांग

सुलतानगंज नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने शनिवार देर शाम आवास पर कुछ पार्षद के साथ बैठक कर शहर के विकास को लेकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के खिलाड़ियों को अजगैवीनाथ धाम भ्रमण करने को लेकर डीएम को पत्र दिया है. शनिवार की देर शाम उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राज्य की मेजबानी में अंग की धरती भागलपुर में चार से 15 मई तक आने वाले सभी खिलाड़ियों के आतिथित्य सत्कार के लिए सुलतानगंज नगर परिषद की समस्त जनता उत्सुक है. पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित अजगैवीनाथ धाम की ऐतिहासिक विरासत, नमामि गंगे तट से मां गंगा के अलौकिक दर्शन के लिए खिलाड़ियों का विशेष भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित करने की दिशा में पहल करने की मांग की है. मौके पर पार्षद विभूति कुमार, संजय कुमार चौधरी, नवीन कुमार बन्नी, विनोद कुमार,पार्षद प्रतिनिधि सुभाष पोद्दार मौजूद थे.

ग्रामीण विकास मंत्री ने मनरेगा कार्य को लेकर श्रमिक से ली जानकारी

नवगछिया मजदूर दिवस पर बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने भागलपुर जिला के मनरेगा मजदूरों से दूरभाष पर जानकारी ली. भागलपुर के नवगछिया प्रखंड के कदवा दियारा पंचायत के पकरा बासा के नरेश प्रसाद सिंह के पुत्र मनरेगा मजदूर अजीत कुमार जॉब कार्ड नंबर 9372/ 1844 से उन्होंने दूरभाष पर वार्ता की. मनरेगा से रोजगार मिलने के संबंध में अजीत कुमार ने बताया कि उन्हें 2024- 25 में सौ दिनों का रोजगार प्राप्त हुआ है. मजदूरी भी उन्हें प्राप्त हो चुका है. मंत्री ने अजीत कुमार से कोई शिकायत होने की जानकारी मांगी . अजीत कुमार ने बताया गया कि उन्हें कोई शिकायत नहीं है, बल्कि वह सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्हें 100 दिनों का काम मिला तथा मजदूरी समय से प्राप्त हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel