21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस : ललन कुमार

केंद्र सरकार की शिक्षा, रोजगार व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे देश में युवाओं से संवाद किया जा रहा है.

केंद्र सरकार की शिक्षा, रोजगार व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे देश में युवाओं से संवाद किया जा रहा है. केंद्र सरकार नौकरियों में भारी कटौती कर रही है. निजी क्षेत्र में असुरक्षा व्याप्त है, जिससे युवाओं में सरकार के प्रति आक्रोश है. उक्त बातें एआईसीसी बिहार प्रदेश इकाई के पूर्व युवाध्यक्ष सह सुलतानगंज के पूर्व प्रत्याशी ललन कुमार ने युवाओं के बीच कांग्रेस की ओर से चलायी जा रही शिक्षा, न्याय संवाद कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर ने सकारात्मक कार्रवाई करते हुए पिछड़ों, दलितों, अल्प संख्यकों के लिए संविधान में आरक्षण की व्यवस्था की थी. मण्डल आयोग के सिफारिश के आधार पर शिक्षा व नौकरियों में पिछड़ों को आरक्षण दी गयी. अब समय आ गया है कि देश में जातीय जनगणना करा कर जिनकी जितनी संख्या उतनी आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए. 50 प्रतिशत के बैरियर तोड़ कर उन आंकड़े को आधार बना कर आरक्षण की सीमा बढ़नी चाहिए. बिहार में महागठबंधन की सरकार में जातीय गणना करायी गयी थी. जातीय गणना के प्राप्त आंकड़ों के आधार पर आरक्षण के सीमा को 47 प्रतिशत से बढ़ा कर 65 प्रतिशत कर दिया गया था.

जन संसद के संरक्षक पहुंचे कुमैठा, पंसस से ली जानकारी

सुलतानगंज कुमैठा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार यादव से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला आने के बाद रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. पवन कुमार यादव ने असरगंज थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की है. जानकारी मिलने पर जन संसद संरक्षक अजीत कुमार सोमवार शाम मासूमगंज स्थित उनके घर पहुंचे. उन्होंने पवन कुमार यादव से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली.उन्होंने घटना की घोर निंदा की. प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि पंसस पवन कुमार को अपनी सुरक्षा के लिए एक लाइसेंसी बंदूक दी जानी चाहिए. इनके पिताजी को लाइसेंसी बंदूक थी. प्रशासन उसे फिर से मुहैया कराये. मुंगेर जिला प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel