27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. भागलपुर से हवाई सेवा शुरू करने की मांग पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन

भागलपुर से हवाई सेवा शीघ्र शुरू की मांग को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के निर्देश पर हवाई अड्डा के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया.

भागलपुर से हवाई सेवा शीघ्र शुरू की मांग को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के निर्देश पर हवाई अड्डा के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर हवाई सेवा के लिए नारे लगाये. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार भागलपुर से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर टाल-मटोल कर रही है. जबकि विधायक ने दर्जनों बार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखा है. विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि हवाई सेवा शुरू होने पर भागलपुर के आमलोग, मरीज व व्यवसायियों को सुविधा मिलेगी. इलाके का आर्थिक व सामाजिक विकास तेजी से होगा. विशेषकर भागलपुर जो पूरी दुनिया में सिल्क सिटी के रूप में विख्यात है. इस सेवा के शुरू होने से नई गति मिलेगी. क्योंकि हवाई सेवा के अभाव में देश-विदेश के सिल्क व्यवसायिक यहां नहीं आ पाते हैं. जिसका खामियाजा यहां के बुनकरों को भुगतना पड़ता है. मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि डॉ अभय आनंद, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सोईन अंसारी, इंटक जिलाध्यक्ष रवि कुमार, पर्यवेक्षक युवा कांग्रेस ज्योतिष कुमार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष आरती सिंह, जिला समन्वयक ज्योति कुमारी यादव, उपाध्यक्ष मिंटू कुरैशी, अभिषेक चौबे, बंटी दास, रमीज रजा, नियाज अंसारी, रणवीर शर्मा, गोपाल जी, रविंद्र नाथ यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel