26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सरकार का लक्ष्य है हर घर के सदस्यों को सहकारी समिति से जोड़ना और लाभ देना

सहकारिता मंत्री ने भागलपुर में की बैठक.

सहकारी समितियों के साथ बैठक में बोले सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार

सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को टाउन हॉल में पैक्स, व्यापार मंडलों व अन्य सहकारी समितियों के अध्यक्षों, प्रबंधकों व किसानों की बैठक हुई. रब्बी 2023-24 में बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत पांच किसानों को उनकी फसल सहायता का चेक वितरण मंत्री ने किया. इन किसानों में रितेश कुमार, धीरेंद्र कुमार पांडेय, राजपति पासवान व गिरीश महतो आदि थे. सहकारिता बैंक द्वारा 14 किसानों के बीच मंत्री ने केसीसी ऋण वितरण किया.

मंत्री ने कहा कि सहकारिता का प्रथम व अंतिम लक्ष्य किसानों की आय दोगुनी करने का है. आज रैयत कृषक हो या गैर रैयत सभी पैक्स के सदस्य बन रहे हैं और आगे भी बनेंगे. सरकार का लक्ष्य है प्रत्येक घर के सदस्य सहकारी समिति से जुड़ें और लाभ लें. सभी कार्य पारदर्शी हो.

पैक्सों को जन औषधि केंद्र से जोड़ कर जेनेरिक दवा बेचने की व्यवस्था हो. डीजल व पेट्रोल का रिटेल आउटलेट खोलने की बात हो. मुख्यमंत्री कृषि यंत्रीकरण के तहत 15 लाख रुपये का ऋण के तहत कृषि यंत्र की खरीद की बात हो. कृषि यंत्रों में 7,50,000 रुपये का राज्य सरकार अनुदान दे रही है. किसान समृद्धि केंद्रों से खाद बीज कीटनाशी की सुविधा पैक्स में की गयी है. अनाज भंडारण के लिए पैक्स को गोदाम की व्यवस्था दी जा रही है. सीएससी सेंटर से 300 प्रकार की ऑनलाइन सुविधाएं दी जा रही हैं. पंचायत में सहकारी बैंकों की ग्राहक सुविधा केंद्र खोलने की व्यवस्था हो रही है. सब्जी उत्पादक किसानों को सहकारी समिति बना सरकार सब्जी खरीदने का काम कर करेगी. बुनकरों, मत्स्य पालकों, मधुमक्खी पालकों का महासंघ बना सहकारी समिति का लाभ इन्हें दिलाया जायेगा.

भागलपुर में 226 किसानों को मिल चुकी है फसल सहायता

मंत्री ने कहा कि भागलपुर जिला में बिहार राज्य फसल सहायता योजना रब्बी 2024 में फसल ह्रास के आधार पर 472 किसानों का सत्यापन के बाद 226 किसानों को भुगतान किया जा चुका है. शेष किसानों का क्षेत्रीय सत्यापन होने पर भुगतान किया जायेगा. खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में 50,731 एमटी लक्ष्य के विरुद्ध कुल 42196.37 एमटी धान की खरीद हुई. इससे 25,445 एमटी चावल की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम, भागलपुर को की जा चुकी है.

12 प्रखंडों में हो चुका है सहकारी समिति का गठन

मंत्री ने कहा कि भागलपुर जिले में कृषि उत्पादों की मार्केटिंग के लिए 12 प्रखंडों में किसान उत्पादन सहकारी समिति का गठन किया जा चुका है. सब्जी उत्पादक किसानों के हित में 14 प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक सहकारी समिति का गठन किया जा चुका है. शेष प्रखंडों में भी प्रक्रिया जारी है.

72 पैक्सों में सीएससी की हो चुकी स्थापना

जिला अंतर्गत 75 पैक्सों में कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना की जा चुकी है. इसके माध्यम से किसानों व आमजनों को 300 प्रकार की बिजली बिल भुगतान, जाति, निवास, आय, धान अधिप्राप्ति का ऑनलाइन आवेदन, रेलवे टिकट आदि की सुविधा न्यूनतम शुल्क पर मुहैया कराया जा रहा है. 12 प्रखंडों में शहद उत्पादक व प्रसंस्करण सहकारी समिति कार्यरत है. किसानों को गाय व भैंस का पालन करते हुए दुग्ध उत्पादन का विक्रय सुविधा प्रदान करते हुए आर्थिक सुविधा प्रदान की जा रही है. इस मौके पर संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियों, भागलपुर प्रमंडल, संयुक्त निबंधक (अंकेक्षण), जिला सहकारिता पदाधिकारी, दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel