22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news पुलिस के समझाने पर प्रेमी को छोड़ पति संग रहने को राजी

पंचगछिया गांव में पति के घर को छोड़ कर पत्नी अपने प्रेमी के घर जाने लगी. इसकी जानकारी मिलते ही पति ने गांव समाज के लोगों को मामले से अवगत कराया.

गोपालपुर थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव में पति के घर को छोड़ कर पत्नी अपने प्रेमी के घर जाने लगी. इसकी जानकारी मिलते ही पति ने गांव समाज के लोगों को मामले से अवगत कराया. कई घंटे तक पंचायत करने के बावजूद पत्नी पति के घर जाने को राजी नहीं हुई. गोपालपुर पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर समाज के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में पति-पत्नी के बीच सहमति बनाते हुए दोनों को साथ रहने पर राजी की.

पंचगछिया गांव की महिला का गांव के ही एक व्यक्ति से प्रेम संबंध था. जिस कारण वह पिछले तीन-चार महीने से घर से फरार थी. पति द्वारा गोपालपुर थाना में आवेदन दिया गया था. सामाजिक दबाव के कारण आवेदन वापस ले लिया था. महिला एक सप्ताह पूर्व रंगरा पुलिस ने बरामद कर गोपालपुर पुलिस को सुपुर्द किया. जहां से उसे पति के यहां भेज दिया गया था. गुरुवार की शाम पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. पत्नी कोर्ट मैरेज करने की बात कह घर से जाने लगी थी.

भैंस को पोखर से निकालने गया किशोर डूबा, मौत

सुलतानगंज प्रखंड के मिरहट्टी पंचायत के चुटिया पोखर में बैठी भैंस को निकालने के दौरान एक किशोर गहरे पानी में जाने से डूब गया. डूबने से उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान मिरहट्टी नयाटोला वार्ड एक निवासी डबलू यादव के 16 वर्षीय पुत्र कैलाश कुमार के रूप में हुई है. बताया कि गुरुवार दोपहर डबलू अपनी भैंस को पोखर में बैठा कर घर आ गया. दोपहर में कैलाश भैंस लाने गया. पोखर से निकालने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जिससे डूब गया. खोजबीन कर बेहोशी में उसे रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

सीओ रवि कुमार ने बताया कि आपदा के तहत मिलने वाली राशि मृतक के परिजनों को दी जायेगी. घटना के बाद मृतक की मां चिंता देवी, दादी श्रद्धा देवी का रोते-रोते बुरा हाल है. मुखिया ने बताया कि मृतक का पिता दिव्यांग है. उनका पैतृक गांव परिया, बरियारपुर, मुंगेर है. अपने ससुराल मिरहट्टी में घर बना कर रह रहा है. मृतक दो भाइयों में छोटा था. मृतक ठेला पर नाश्ता बेच कर परिवार का भरण-पोषण करता था. कमाऊ किशोर की मौत से सभी शोकाकुल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel