– किसानों के साथ जन संवाद कर सरकार की गिनायी उपलब्धि
प्रतिनिधि, सन्हौला
बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने प्रखंड के फरीदमपुर में नव निर्मित प्राची प्रिया राइस मिल का उद्घाटन फीता काट कर किया. इस दौरान मिल में बन रहे चावल की गुणवत्ता के साथ-साथ रख रखाव व व्यवस्था का जायजा लिया. उसके बाद किसानों एवं पैक्स अध्यक्ष से जनसंवाद किया. मंत्री का फरीदमपुर पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार एवं उपस्थित पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक ने फूल व बुके, माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. किसानों के साथ हुए संवाद का संचालन बोड़ा पाठक डीह पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने किया. सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए श्री कुमार ने कहा कि बिहार के किसान विपरीत परिस्थिति में फसल का उत्पादन करते हैं. किसानों को गर्व है कि वह अपने समाज के साथ-साथ राष्ट्र की भी सेवा कर रहे हैं.हर पैक्स में बने जनवितरण की दुकान व पैक्स गोदाम
सहकारिता विभाग के माध्यम से सरकार किसानों की फसल क्षति की योजना, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, उपज फसल का निर्धारित मूल्य, कृषि यंत्रिकरण, सहित कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है. हर पंचायत में पैक्स के द्वारा किसानों को लाभ दिया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन पैक्स संघ अध्यक्ष सह बोड़ा पाठकडीह पैक्स अध्यक्ष सुमन सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी पैक्स में जन वितरण की दुकान और पैक्स गोदाम बनाया जाए, प्रखंड में एक सहकारी बैंक हो. इस अवसर पर स्थानीय विधायक पवन कुमार यादव, प्रदेश किसान मोर्चा के प्रवक्ता श्रीकांत प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी मणि भूषण प्रसाद, एमडीसीसीबी संजीव कुमार, मुकेश कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है