Bihar News: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या की नीयत से रविवार को गंगा में छलांग लगा दिया. नमामि गंगे घाट पर इस घटना से अफरा तफरी मच गयी. गंगा तट पर मौजूद स्थानीय लोग गंगा में डूब रहे प्रेमी-प्रेमिका को बचाने के लिए गंगा में कूद गये. डूब रहे प्रेमी-प्रेमिका की जान बचा ली अैर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
युवती की शादी कहीं और हुई तय, तनाव में आकर उठाया कदम
पुलिस को सूचना की भनक लगते ही प्रेमी-प्रेमिका गंगा घाट से फरार हो गये. दोनों मुंगेर जिला के तारापुर थाना क्षेत्र के रहले वाले हैं. दोनो अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. युवक-युवती एक दूसरे से प्रेम करते थे. लेकिन युवती की शादी दूसरी जगह तय हो गयी थी. जिससे दोनों तनाव में आ गये थे.
प्रेमिका को मिलने बुलाया, दोनों गंगा में कूदे
मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमी को मिलने के लिए प्रेमिका ने तारापुर बस स्टैंड बुलाया. दोनों ने साथ रहने का निर्णय लिया. रविवार दोपहर नमामि गंगे घाट पर दोनों पहुंचे. काफी देर बैठ कर आपस में बातचीत करने के बाद युवक ने युवती से कहा कि भागकर शादी कर लेंगे, लेकिन युवती ने भागने से इनकार कर दिया. जान देने की नीयत से गंगा में युवती ने छलांग लगा दी. प्रेमी ने जब प्रेमिका को डूबते देखा तो उसने भी गंगा में छलांग लगा दी. उसने एक साथ मौत को गले लगाने का निर्णय कर लिया.
फोटोग्राफर ने दिखायी तत्परता, लोगों ने दोनों को बचाया
इस पूरे प्रकरण को गंगा घाट पर मौजूद एक फोटोग्राफर देख रहा था. उसने दोनों को नदी में कूदते देखा तो तत्परता दिखायी और स्थानीय लोगों ने वहां डूब रहे दोनों प्रेमी को बचा लिया.