21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सड़क हादसे में क्रिकेटर की मौत, दूसरे युवक की स्थिति गंभीर

पीथना मदरसा के निकट रविवार दोपहर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में क्रिकेटर की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

गोराडीह थाना क्षेत्र भागलपुर कोतवाली मुख्य मार्ग पीथना मदरसा के निकट रविवार दोपहर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में क्रिकेटर की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही गोराडीह पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों युवकों को मायागंज अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने क्रिकेटर को मृत घोषित कर दिया गया और दूसरे युवक का इलाज चल रहा है. जख्मी युवक स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक युवक की पहचान पिथना गांव के मुजीबुर रहमान का पुत्र शाहिदउर रहमान (16) के रूप में हुई .जख्मी युवक की पहचान गांव के मो आमिर के रूप में हुई. दोनों युवक सुलतानगंज स्थित वाटर पार्क जा रहे थे. इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहे तेज गति ट्रक से बचने के दौरान दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गयी. मृतक की बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी जिस कारण यह दुर्घटना हुई. मृतक के सिर में गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक युवक पटना में इंटर का पढ़ाई कर रहा था. वह एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर था. कई टूर्नामेंट में भाग ले चुका था. बकरीद पर्व को लेकर घर आया था. दोस्तों के साथ वह सुलतानगंज वाटर पार्क जा रहा था. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे गांव में माता पसरा है. प्रतिभाशाली क्रिकेटर होने के कारण वह क्षेत्र में लोकप्रिय था. गोराडीह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवक का परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया. पुलिस ने युवक का शव परिजनों को सौंप दिया.

गंगा से अज्ञात वृद्ध का उपलाता शव बरामद

सुलतानगंज गंगा में सीढ़ी घाट से उपलाता एक अज्ञात पुरुष का शव सुलतानगंज पुलिस ने रविवार शाम को बरामद किया. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. मृतक का उम्र लगभग 70 वर्ष है. पोस्टमार्टम के लिए सोमवार को भेजा जायेगा.

अलग-अलग कांडों में आरोपी सहित वारंटी गिरफ्तार

सुलतानगंज थाना पुलिस ने विभिन्न कांड के छह व दो वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आठ में से छह कांड के व दो वारंटी शामिल हैं. गिरफ्तार कांड के आरोपी में से दो आरोपी सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बाहर के रहने वाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel