25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में ठेला चालक की गला रेत कर हत्या, स्कूल के बाहर शव मिलने से मचा हड़कंप

Crime News: भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक ठेला चालक की बेरहमी से हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया. परिजनों ने बताया कि मृतक अनिल यादव एक दिन पहले से लापता था.

Crime News: भागलपुर जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के जगलाल स्कूल के पास एक ठेला चालक की निर्मम हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया. मृतक की पहचान साहिबगंज निवासी 56 वर्षीय अनिल यादव के रूप में हुई है. जो एक दिन पहले से लापता था. शव पर गंभीर चोटों के निशान मिलने से आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंका गया है.

परिजनों का बयान- नहीं थी किसी से दुश्मनी

परिजनों ने बताया कि अनिल यादव गुरुवार सुबह काम पर निकले थे और रोजाना की तरह दोपहर तक लौटने वाले थे. लेकिन इस बार वह घर नहीं पहुंचे. देर शाम उनकी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अगली सुबह उनका शव सड़क किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: राजा अजातशत्रु ने क्यों की थी पिता की हत्या? नगरवधू आम्रपाली का इससे क्या था कनेक्शन

पुलिस ने जांच शुरू की, फोरेंसिक टीम बुलाई गई

घटना की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हत्या के पीछे के कारणों की जांच के लिए फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है. लाइन डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की निगरानी कर रहे हैं. हालांकि, हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है.

पुलिस के अनुसार, मृतक की किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी. लेकिन हत्या की बर्बरता को देखते हुए सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel