21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: अपराधियों ने लीची उत्पादक किसान से मांगी 5 लाख की रंगदारी

खरीक में बेखौफ अपराधियों ने लीची उत्पादक किसान से पांच लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने किसान को जान से मारने की धमकी दी है.

= असलहों से लैस अपराधियों ने बगीचे में घुस कर किया उपद्रव= भाग रहे अपराधियों में एक को पुलिस ने दबोचा, वह भी चकमा देकर भागा

प्रतिनिधि, खरीक

खरीक में बेखौफ अपराधियों ने लीची उत्पादक किसान से पांच लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने किसान को जान से मारने की धमकी दी है. सभी अपराधी असलहों से लैस होकर कठेला महंत स्थान के समीप राम प्रसाद चौधरी के बगान में गुरुवार को मौका देख कर पहुंचे. सभी हथियार लेकर प्रवेश कर गये और दहशत फैलाने के लिए हथियार की नोंक पर लीची उत्पादक किसान से पांच लाख की रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. अपराधियों ने लीची बगीचे में जम कर उपद्रव किया और महिला सदस्यों के साथ अमर्यादित व्यवहार व गाली-गलौज किया. सभी अपराधी हथियारों से लैश थे.

लूट गयी लीची में दो बोरा जब्त, पुलिस ले गयी थाना

घटना की सूचना मिलते ही खरीक पुलिस मौके पर पहुंची. भागने के दौरान मुंगेर जमालपुर के फरदा निवासी हथियार तस्कर नवनीत कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों द्वारा लूटी जा रही लीची में से दो बोरे को पुलिस ने बरामद कर लिया. हालांकि, पुलिस गिरफ्त में आया नवनीत कुमार सिंह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. मुंगेर का हथियार तस्कर नवनीत कुमार सिंह अपर मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी नवगछिया न्यायालय से 247/2023 मामले में गैर जमानती धाराओं में वारंटी रहा है. इसके बावजूद भी अपराधी अपने गिरोह के साथ खुले आम रंगदारी लूट और हथियार तस्करी का काम खुलेआम कर रहा है.

पीड़ित लीची उत्पादक किसान कठेला निवासी नंदन कुमार चौधरी ने खरीफ थाना में अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई है जिसमें कतला के मुरारी चौधरी, मुंगेर का हथियार तस्कर नवनीत कुमार सिंह समेत उस्मानपुर के सात अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध खरीक थाना में केस दर्ज कराया है. घटना के दौरान दो भैंस भी खोल कर ले जाने की बात कही गयी है. खरीके थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel